/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/tesla-car-2025-06-21-09-13-13.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली वाईबीएन डेस्क।Elon Musk की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla जुलाई 2025 में भारत में आधिकारिक तौर पर प्रवेश करने जा रही है। Tesla मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है, जिसके बाद जल्द ही दिल्ली में भी एक शोरूम खोला जाएगा। यह कदम तब उठाया गया है जब टेस्ला को यूरोप और चीन में बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है और कंपनी नए बाजारों की तलाश में है।
टेस्ला मॉडल Y भारत पहुंचा
टेस्ला का पहला शिपमेंट भारत पहुंच चुका है। कंपनी ने चीन के शंघाई प्लांट से बनाए गए Model Y Rear-Wheel Drive SUVs भारत भेजे हैं। Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, ये गाड़ियाँ मुंबई में डिलीवर हुई हैं और इनकी डिक्लेयर वैल्यू 27.7 लाख रुपये (करीब $31,988) बताई गई है, जिन पर 2.1 मिलियन रुपये से अधिक का इंपोर्ट ड्यूटी लगा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/tesla-car-car-2025-06-21-13-51-42.jpg)
मुंबई और दिल्ली में लग्ज़री शोरूम की तैयारी
टेस्ला का मुंबई शोरूम जुलाई के मध्य में शुरू हो सकता है, जबकि दिल्ली में भी एक हाई-प्रोफाइल लग्ज़री लोकेशन पर शोरूम खोलने की योजना है। इसके साथ ही कंपनी अमेरिका, चीन और नीदरलैंड्स से Supercharger उपकरण, कार एक्सेसरीज़ और स्पेयर पार्ट्स भी मंगा रही है।
भारत में आने की लंबी प्रतीक्षा खत्म
टेस्ला के भारत आगमन को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही थी, लेकिन उच्च आयात शुल्क और स्थानीय निर्माण को लेकर टकराव के चलते कंपनी पीछे हटती रही। फरवरी में एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका में हुई मुलाकात के बाद इसमें प्रगति देखी गई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/car-tesla-2025-06-21-13-52-16.jpg)
कीमत और बाजार में चुनौती
भारत में Model Y की कीमत $56,000 से ऊपर हो सकती है, जबकि अमेरिका में यही मॉडल टैक्स क्रेडिट के बाद करीब $37,490 में उपलब्ध है। भारत में EV सेगमेंट में अभी सिर्फ 5% हिस्सेदारी है और लग्ज़री कारों का हिस्सा 2% से भी कम है, ऐसे में यह कीमत टेस्ला के लिए चुनौती बन सकती है।
स्थानीय स्तर पर हो रहा है विस्तार
Elon musk tesla india: टेस्ला ने भारत में संचालन को मजबूत करने के लिए चार्जिंग, रिटेल और नीति टीमों में भर्ती शुरू कर दी है। साथ ही कर्नाटक और गुरुग्राम में गोदामों के लिए जगह भी ली जा रही है। फिलहाल कंपनी ने नया देश प्रमुख नियुक्त नहीं किया है, लेकिन अन्य देशों के टेस्ला अधिकारी हर सप्ताह भारत आ रहे हैं।