/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/xlodFkOrltDJQ21XVk4a.jpg)
अहमदाबाद, वाईबीएन डेस्क | चंदोला इलाके में दूसरे दिन अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस दूसरे चरण में 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा। प्रशासन ने चंदोला झील क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित मंदिर को ध्वस्त कर दिया। JCP(क्राइम ब्रांच सेक्टर-2) जयपाल सिंह राठौड़ ने बताया, "दूसरे चरण में 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा। 99.9% अतिक्रमण हटाया जा चुका है। कुछ धार्मिक स्थलों को ससम्मान हटाए जाने की कार्रवाई जारी है। हम सभी लोगों से यह अपील करते हैं कि किसी भी अफवाह पर विश्वास ना करें। चंदोला इलाका एक तालाब क्षेत्र है। उच्चतम न्यायालय के आदेश और हाई कोर्ट के सुपरवीज़न में सभी अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।"
#WATCH | अहमदाबाद: JCP(क्राइम ब्रांच सेक्टर-2) जयपाल सिंह राठौड़ ने बताया, "...दूसरे चरण में 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। 99.9% अतिक्रमण हटाया जा चुका है। कुछ धार्मिक स्थलों को ससम्मान हटाए जाने की कार्रवाई जारी है। हम सभी लोगों से यह अपील करते… https://t.co/5OgKsZoZ1qpic.twitter.com/wTWvhn4FU1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2025
बता दें, गुजरात के अहमदाबाद शहर केचंदोला इलाके में अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ज़ोरदार एक्शन लिया है। 2.5 लाख वर्ग मीटर से ज्यादा इलाके में फैले इन अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई सोमवार, 20 मई 2025 से शुरू हुई। नगर निगम का दावा है कि यह अभियान शहर की मूल संरचना और जनसुविधाओं को बचाने के लिए ज़रूरी था। अधिकारियों ने बताया कि ध्वस्तीकरण के पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण में कई झुग्गियों और अस्थायी दुकानों को तोड़ा गया है।
अभियान से प्रभावित परिवारों का दर्द छलक उठा
हालांकि, इस अभियान से प्रभावित परिवारों का दर्द छलक उठा है। कई लोग रातों-रात बेघर हो गए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें इस कार्रवाई की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। कई बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में ही सड़क पर आ गए, तो कुछ महिलाएं अपने सामान के साथ खुले में बैठीं रहीं। अहमदाबाद नगर निगम ने कहा है कि यह कार्रवाई कानून के तहत की जा रही है और सभी अतिक्रमणों को पहले से चिह्नित किया गया था। लेकिन ज़मीन पर जो दृश्य था, वह भावनात्मक रूप से झकझोरने वाला था।
ahmedabad | ahmedabad news