/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/space-x-blast-2025-06-19-15-56-23.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की स्टारशिप टेस्टिंग साइट पर एक बड़ा विस्फोट हो गया, जिससे हड़कंप मच गया। यह हादसा उस समय हुआ जब शिप 36 के महत्वपूर्ण स्टैटिक फायर टेस्ट की तैयारियां चल रही थीं। इस विस्फोट के चलते स्टारशिप के अगले लॉन्च की सभी तैयारियों को फिलहाल पूरी तरह रोक दिया गया है। बता दें कि स्टैटिक फायर टेस्ट एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें रॉकेट के इंजन को ज़मीन पर ही चालू करके उसकी कार्यक्षमता और सिस्टम की अंतिम जांच की जाती है, ताकि लॉन्च से पहले किसी तकनीकी गड़बड़ी की संभावना को खत्म किया जा सके।
टेस्टिंग साइट के चारों और फैल गया मलबा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक हुए इस विस्फोट से मलबा टेस्टिंग साइट के चारों ओर फैल गया। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। स्पेसएक्स ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया है। कंपनी ने कहा कि परीक्षण के दौरान सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए थे और साइट के चारों ओर एक सुरक्षित घेरा बनाया गया था। सभी कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनकी हरसंभव देखभाल की जा रही है। स्पेसएक्स की स्टारबेस टीम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर परीक्षण स्थल और उसके आसपास के इलाके को सुरक्षित बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। कंपनी ने यह भी आश्वासन दिया है कि आस-पास रहने वाले लोगों को किसी तरह का खतरा नहीं है।
स्टारशिप प्रोग्राम को लगा झटका
यह दुर्घटना 2025 में स्पेसएक्स के स्टारशिप प्रोग्राम को लगा एक और झटका है। गौरतलब है कि स्टारशिप, एलॉन मस्क की अंतरिक्ष यात्रा से जुड़ी बड़ी महत्वाकांक्षा का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य इंसानों को चंद्रमा और मंगल ग्रह तक पहुंचाना है। भले ही इस मिशन में अब तक कई बार असफलताएं आई हैं, लेकिन इसके बावजूद स्पेसएक्स तेज़ी से प्रगति करता रहा है और परीक्षणों को लगातार जारी रखा है। कंपनी हर तकनीकी चूक को एक सीखने का मौका मानते हुए आगे बढ़ने की रणनीति पर कायम है।
जांच में जुटीं एजेंसियां
इस विस्फोट के बाद स्पेसएक्स अब FAA और अन्य नियामक एजेंसियों के साथ मिलकर घटना की जांच में जुट गई है। इंजीनियर फिलहाल नुकसान का मूल्यांकन कर रहे हैं और सुरक्षा मानकों की दोबारा समीक्षा की जा रही है। जब तक जरूरी सुधार नहीं किए जाते, तब तक स्टारशिप की अगली उड़ान को लेकर कोई तय समय नहीं दिया गया है। SpaceX | Massive blast