केरल, वाईबीएन डेस्क | केरल के कोझिकोड स्थित बेपोर तट के पास सोमवार, 9 जून की सुबह एक सिंगापुर के ध्वज वाले मालवाहक कंटेनर जहाज एमवी वान हाई 503 में विस्फोट हो गया। मालवाहक जहाज में आग लग गई। इस हादसे में 22 सदस्यीय चालक दल में से 18 को नौसेना और तटरक्षक बल ने सुरक्षित बचा लिया, जबकि 4 सदस्य अब भी लापता हैं। हादसे में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मुंबई पोर्ट पहुंचने से पहले हुआ विस्फोट
बता दें, यह जहाज सिंगापुर का झंडा लगा कंटेनर जहाज है, जिसकी लंबाई 270 मीटर और ड्राफ्ट 12.5 मीटर है, इसमें एलपीसी कोलंबो है। यह 7 जून को कोलंबो से रवाना हुआ था और 10 जून को मुंबई पोर्टपहुंचने वाला था। लेकिन 9 जून की सुबह लगभग 10:30 बजे निचले डेक पर विस्फोट की सूचना मिली, जिसे मुंबई के समुद्री संचालन केंद्र ने कोच्चि स्थित नौसेना संचालन केंद्र को भेजा।
लापता क्रू मेंबर्स की तलाश जारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आईएनएस सूरत को घटनास्थल की ओर रवाना किया, जो कोच्चि में पहले से तैनात था। जहाज पर एलपीसी कोलंबो का माल लदा हुआ था। भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (PRO) के मुताबिक, घटना से जुड़ी और जानकारी का इंतजार है और लापता क्रू मेंबर्स की तलाश जारी है।
india singapore | mumbai news