Advertisment

Kerala तट के पास Singapore के कंटेनर जहाज में विस्फोट, नौसेना ने 18 लोगों की बचाई जान, 4 लापता

केरल के कोझिकोड स्थित बेपोर तट के पास सिंगापुर के झंडे वाले कंटेनर जहाज एमवी वान हाई 503 में विस्फोट हो गया। जहाज पर कुल 22 चालक दल सदस्य थे, जिनमें से 18 को भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने सुरक्षित बचा लिया, 4 अभी भी लापता हैं और 5 घायल हुए हैं।

author-image
Jyoti Yadav
Explosion in Singapore container ship near Kerala coast
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

केरल, वाईबीएन डेस्क |केरलके कोझिकोड स्थित बेपोर तट के पास सोमवार, 9 जून की सुबह एक सिंगापुर के ध्वज वाले मालवाहक कंटेनर जहाज एमवी वान हाई 503 में विस्फोट हो गया। मालवाहक जहाज में आग लग गई। इस हादसे में 22 सदस्यीय चालक दल में से 18 को नौसेना और तटरक्षक बल ने सुरक्षित बचा लिया, जबकि 4 सदस्य अब भी लापता हैं। हादसे में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

मुंबई पोर्ट पहुंचने से पहले हुआ विस्फोट

बता दें, यह जहाज सिंगापुर का झंडा लगा कंटेनर जहाज है, जिसकी लंबाई 270 मीटर और ड्राफ्ट 12.5 मीटर है, इसमें एलपीसी कोलंबो है। यह 7 जून को कोलंबो से रवाना हुआ था और 10 जून को मुंबई पोर्टपहुंचने वाला था। लेकिन 9 जून की सुबह लगभग 10:30 बजे निचले डेक पर विस्फोट की सूचना मिली, जिसे मुंबई के समुद्री संचालन केंद्र ने कोच्चि स्थित नौसेना संचालन केंद्र को भेजा।

लापता क्रू मेंबर्स की तलाश जारी 

Advertisment

घटना की गंभीरता को देखते हुए भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आईएनएस सूरत को घटनास्थल की ओर रवाना किया, जो कोच्चि में पहले से तैनात था। जहाज पर एलपीसी कोलंबो का माल लदा हुआ था। भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (PRO) के मुताबिक, घटना से जुड़ी और जानकारी का इंतजार है और लापता क्रू मेंबर्स की तलाश जारी है। 

india singapore | mumbai news

mumbai news india singapore Singapore
Advertisment
Advertisment