/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/Ll36ibeVyd7u7F7o6rYE.jpg)
केरल, वाईबीएन डेस्क |केरलके कोझिकोड स्थित बेपोर तट के पास सोमवार, 9 जून की सुबह एक सिंगापुर के ध्वज वाले मालवाहक कंटेनर जहाज एमवी वान हाई 503 में विस्फोट हो गया। मालवाहक जहाज में आग लग गई। इस हादसे में 22 सदस्यीय चालक दल में से 18 को नौसेना और तटरक्षक बल ने सुरक्षित बचा लिया, जबकि 4 सदस्य अब भी लापता हैं। हादसे में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Kerala | A cargo ship catches fire off the coast of Beypore in Kozhikode. The vessel is a Singapore-flagged container ship, 270 m long and with a draught of 12.5m, with LPC Colombo. The vessel departed Colombo on 7th June with NPC Mumbai, 10 June. More details awaited: Indian… pic.twitter.com/dwz4iv0tgk
— ANI (@ANI) June 9, 2025
मुंबई पोर्ट पहुंचने से पहले हुआ विस्फोट
बता दें, यह जहाज सिंगापुर का झंडा लगा कंटेनर जहाज है, जिसकी लंबाई 270 मीटर और ड्राफ्ट 12.5 मीटर है, इसमें एलपीसी कोलंबो है। यह 7 जून को कोलंबो से रवाना हुआ था और 10 जून को मुंबई पोर्टपहुंचने वाला था। लेकिन 9 जून की सुबह लगभग 10:30 बजे निचले डेक पर विस्फोट की सूचना मिली, जिसे मुंबई के समुद्री संचालन केंद्र ने कोच्चि स्थित नौसेना संचालन केंद्र को भेजा।
Quick response by @IndiaCoastGuard after explosion on #Singapore flagged MV #WANHAI503, 130 NM NW of #Kerala coast.
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) June 9, 2025
➡️ #ICG aircraft assessed the scene & dropped air-droppable
➡️ 04 #ICG ships diverted for rescue.#MaritimeSafety#ICG#SearchAndRescuepic.twitter.com/xVPEShbU8h
लापता क्रू मेंबर्स की तलाश जारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आईएनएस सूरत को घटनास्थल की ओर रवाना किया, जो कोच्चि में पहले से तैनात था। जहाज पर एलपीसी कोलंबो का माल लदा हुआ था। भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (PRO) के मुताबिक, घटना से जुड़ी और जानकारी का इंतजार है और लापता क्रू मेंबर्स की तलाश जारी है।
india singapore | mumbai news