Advertisment

23 दिन बाद पति को देख खुशी से झूम उठी पत्नी...BSF जवान पूर्णम कुमार की वतन वापसी पर इमोशनल हुआ परिवार

बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार की बुधवार को पाकिस्तान से वतन वापसी हुई है। पूर्णम कुमार की भारत में वापसी से देशभर में खुशी का माहौल है। जवान पूर्णम कुमार शॉ की पत्नी रजनी शॉ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनके पति ने उन्हें वीडियो कॉल किया है।

author-image
Pratiksha Parashar
purnam kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हुगली, आईएएनएस। बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार की बुधवार को पाकिस्तान से वतन वापसी हुई है। पूर्णम कुमार की भारत में वापसी से देशभर में खुशी का माहौल है। जवान के परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। जवान पूर्णम कुमार शॉ की पत्नी रजनी शॉ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनके पति ने उन्हें वीडियो कॉल किया है। वह शारीरिक रूप से एकदम फिट हैं और जल्द घर आएंगे। 

23 दिन बाद पति से बात की तो भावुक हो गई पत्नी

रजनी ने बताया कि 23 दिन बाद पति से बात करने के दौरान वे भावुक हो गईं और उन्हें भावुक देखकर पति भी भावुक हुए। पति की वतन वापसी पर रजनी ने कहा, "यह सभी के योगदान से संभव हो पाया है। मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहती हूं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी काफी सपोर्ट किया है। वीडियो कॉल पर 23 दिन बाद पति से बात करने पर आज बहुत खुशी हो रही है। पहले तो मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। उनकी वतन वापसी पर परिवार में सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई है। अब वह घर आएंगे तो उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।" रजनी ने बताया कि भारत-पाक के तनाव के बीच हम लोग काफी डरे हुए थे कि अब क्या होगा। लेकिन, भारत सरकार के सहयोग से मेरे पति वतन लौटे हैं।"

मेरा बेटा भारत मां का सपूत है

जवान पूर्णम कुमार के पिता भोला नाथ शॉ ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि मेरा बेटा भारत लौटा है। मैं बहुत खुश हूं और मैं इसके लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री और राजनाथ सिंह को धन्यवाद देता हूं। हम लोगों ने 23 दिन कैसे गुजारे हैं, इसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। बेटे की वापसी के लिए हम लोगों ने काफी संघर्ष किया। आखिरकार हमारा संघर्ष काम आया है और आज मेरा बेटा भारत की जमीन पर पहुंचा। वह घर आएगा तो उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा। मेरा बेटा भारत माता का सपूत है और वह आगे भी भारत माता की रक्षा के लिए तैनात होगा।"

पीएम मोदी से की अपील

पहलगाम आतंकी हमले पर जवान के पिता ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। हमारे निर्दोष लोगों को आतंकियों ने मार डाला। मैं पीएम मोदी से अपील करना चाहता हूं कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें, जिससे हमारे देश में सभी नागरिक प्रेमपूर्वक रह सकें। बता दें कि देश में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है और देशवासी सेना के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। भारतीय जवान की वतन वापसी होने से देशवासियों की खुशी इस वक्त दोगुनी हो गई है।

 BSF | India Pakistan Tension | Operation Sindoor 

Operation Sindoor India Pakistan Tension BSF
Advertisment
Advertisment