Advertisment

भारत की सख्ती: पाकिस्‍तान के चंगुल से अपनी सरजमी भारत लौटा BSF जवान

गलती से पाकिस्‍तान में चले गए बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साहू को पाकिस्‍तान ने 14 मई को अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंपा दिया है। भारत ने बदले में राजस्थान में पकड़े गए एक पाक रेंजर को पाकिस्तान को लौटाया।

author-image
Ranjana Sharma
virat kohali 10 (9)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क:भारत ने पाकिस्तान के साथ सीमा पर तैनात अपने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साहू को पाकिस्तान रेंजर्स की कैद से सुरक्षित रूप से छुड़वाकर वापस लाने में सफलता प्राप्त की है। पूर्णम कुमार साहू, जो पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के निवासी हैं, 23 अप्रैल को पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा हिरासत में लिए गए थे। दोनों ओर से गलती से सीमा पार कर हिरासत में लिए गए जवानों को शांतिपूर्वक अदला-बदली (Exchange) के जरिए एक-दूसरे को सौंप दिया गया है।

अटारी-वाघा बॉर्डर पर सुबह 10:30 बजे लौटा जवान

इसके बाद भारत ने कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर प्रयास शुरू किए। अंततः 14 मई को अटारी-वाघा बॉर्डर पर सुबह 10:30 बजे पाकिस्तान ने जवान को भारत को सौंप दिया। बीएसएफ ने बताया कि हैंडओवर प्रक्रिया शांतिपूर्ण और स्थापित प्रोटोकॉल के तहत की गई। इस घटना के जवाब में भारत ने भी राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पकड़े गए एक पाकिस्तानी रेंजर को पाकिस्तान को सौंप दिया। यह पाक रेंजर भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहा था, जिसे बीएसएफ ने मुस्तैदी से पकड़ लिया था।

आपसी सहमति से समाधान

इस पूरे घटनाक्रम में दोनों देशों ने फ्लैग मीटिंग और आपसी संवाद के जरिए समाधान खोजा। यह दर्शाता है कि भले ही राजनीतिक स्तर पर तनाव बना रहे, लेकिन जमीनी स्तर पर इंसानियत और समझदारी की जगह अब भी बाकी है।  पिछले कुछ हफ्तों में भारत और पाकिस्तान के बीच ड्रोन और मिसाइल हमलों के चलते तनाव चरम पर था। लेकिन भारत की ओर से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के बाद हालात में कुछ नरमी आई और सीजफायर की घोषणा की गई। इसी माहौल में यह जवानों की रिहाई और अदला-बदली का फैसला हुआ।
Advertisment
Advertisment