Advertisment

वाराणसी में Operation Sindoor का जश्न, PM Modi की तस्वीर का दूध से हुआ अभिषेक

वाराणसी में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को लेकर देशभक्ति का उत्साह देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए 51 लीटर दूध से पीएम मोदी की तस्वीर का अभिषेक किया।

author-image
Ranjana Sharma
virat kohali 10 (10)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
वाराणसी,आईएएनएस: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। बुधवार को वाराणसी में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर का 51 लीटर दूध से अभिषेक किया। इस अनुष्ठान में वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद भी किया गया।

बोले- हमारी सेना ने पाकिस्‍तान के दिल पर चोट की

वाराणसी निवासी भीम सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के शक्तिशाली नेतृत्व में हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। हमें अपनी सेना के शौर्य पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को देखते हुए हम लोगों ने आज पीएम मोदी की तस्वीर पर दूध से अभिषेक किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के दिल पर चोट की है। पाकिस्तान घुटने पर है अब वह उठ नहीं सकेगा।

पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने कमाल क‍िया

नवनीत पांडे ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों ने हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर उजाड़ने का घिनौना काम किया था। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने पीओके और पाकिस्तान में जाकर उसके 9 आतंकी ठिकानों तबाह कर ऑपरेशन सिंदूर से बदला लिया। पाकिस्तान के घर में घुसकर हमारे सेना के जवानों ने पाकिस्तान को जो गहरी चोट पहुंचाई है। पाकिस्तान इसे भूला नहीं पाएगा। आज देशभर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।

काशी विश्वनाथ में प्रार्थना की

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के लिए काशी विश्वनाथ में प्रार्थना की गई है कि वह ऐसे ही देश के लिए साहसिक फैसले लेते रहे। बता दें कि भारत-पाक के सीजफायर के बाद भारत की सीमाओं पर शांति और बॉर्डर से सटे इलाकों में जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटने लगी है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में लोग अपनी सेना के शौर्य, पराक्रम को सलाम करने के लिए तिरंगा यात्रा आयोजित कर रहे हैं। ज्ञात हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने इसका बदला पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर लिया था।
Advertisment
Advertisment