/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/fintex-workshop-2025-06-25-14-22-35.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Fastag Latest News: भारत सरकार द्वारा FASTag इकोसिस्टम को सशक्त और बहुआयामी बनाने की तैयारी कर रही है।इस सुविधा को और कारगर वह बहुउद्देश्यीय बनाने के मकसद से नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 'फिनटेक्स वर्कशॉप' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सरकारी विभागों और वित्तीय संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों ने FASTag की मौजूदा भूमिका से आगे बढ़कर उसे एकीकृत डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। 'Innovation without Barriers Beyond Tolling' की थीम पर आधारित यह वर्कशॉप FASTag को एक नए युग में ले जाने की तैयारी है, जहां डिजिटल ट्रांजेक्शन, उपभोक्ता सुविधा और वित्तीय नवाचार मिलकर भारत को एक स्मार्ट ट्रांसपोर्ट इकोनॉमी की ओर ले जाएंगे।
वी. उमाशंकर ने दिए 5 डिजिटल मंत्र
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के सचिव वी. उमाशंकर ने वर्कशॉप को संबोधित करते हुए FASTag के लिए पांच प्रमुख सिद्धांत प्रस्तुत किए: Cashless (कैशलेस), Convenient (सुविधाजनक), Time-Efficient (समयबद्ध), Fraud-Free (धोखाधड़ी मुक्त) और Error-Free (त्रूटिहीन)। उन्होंने FASTag को सिर्फ टोलिंग तक सीमित न रखते हुए इसे वाहन आधारित एकीकृत भुगतान प्रणाली के रूप में विस्तार देने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि फिनटेक कंपनियों के सहयोग से इस प्रणाली को और अधिक सहयोगात्मक और सरल बनाया जाएगा।
वित्त सचिव एम. नागराजु ने बताया डिजिटल पहल का भविष्य
वित्त सेवा विभाग (DFS) के सचिव एम. नागराजु ने बताया कि डिजिटल अपनाने और विभागों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए कई नवाचार किए गए हैं। उनका उद्देश्य फिनटेक समाधानों को भारत की टोलिंग अवसंरचना के साथ जोड़ना है। एनएचएआई अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि टोलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार विकसित हो रहा है और यह वर्कशॉप नवीन वित्तीय मॉडल तलाशने का एक मंच है। उन्होंने फिनटेक विशेषज्ञों से इस विकास यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यकारी निदेशक पी. वासुदेवन ने इस वर्कशॉप को भविष्य के लिए एक मजबूत आधारशिला बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल डिजिटल टोलिंग व्यवस्था को आधुनिक और नवाचार-युक्त बनाएगी। NHAI के सदस्य (प्रशासन) विशाल चौहान ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और वर्कशॉप के आगामी सत्रों के लिए संदर्भ रखा। उन्होंने यूजर-केंद्रितता और वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने पर भी बल दिया।