/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/EEpfnGEPuczaSGHSaCdf.jpg)
राजस्थान (rajasthan) के ब्यावर की केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से बड़ा हादसा (accident) हो गया। गैस लीक होने की वजह से कंपनी मालिक समेत 3 लोगों की मौत हो गई। गैस की वजह से 60 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद आसपास के इलाके के कई घरों को खाली कराया गया है।
आसपास के इलाकों में फैली गैस
यह घटना ब्यावर थाने के बाड़िया क्षेत्र की है। सुनील ट्रेडिंग कंपनी में सोमवार रात करीब 10 बजे गैस का रिसाव हुआ। जानकारी के मुताबिक, कंपनी के गोदाम में नाइट्रोजन गैस से भरे टैंकर खड़े थे, जिनसे अचानक गैस का रिसाव होना शुरू हो गया। कुछ ही समय में गैस आसपास के इलाके में फैल गई। फैक्ट्री में मौजूद लोगों के साथ ही आसपास के इलाके लोग भी गैस की चपेट में आ गए। गैस से दम घुटने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोगों की हालत गंभीर है।
कंपनी मालिक समेत तीन लोगों की मौत
कंपनी के मालिक सुनील सिंघल गैस को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मंगलवार सुबह गैस से प्रभावित नरेंद्र सोलंकी और दयाराम की भी मौत हो गई। बता दें कि लिक्विड नाइट्रोजन गैस का बॉइलिंग पॉइंट बहुत कम होता है, जिसकी वजह से इसके प्रभाव से सांस रुक सकती और दम घुटने से मौत हो सकती है।
पुलिस और प्रशासन ने संभाला मोर्चा
गैस लीक होने की वजह से कई लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और उल्टी जैसी समस्याएं हुईं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद गैस लीकेज को काबू किया गया। पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए आसपास के इलाके को खाली करवाया। कलेक्टर का कहना है कि फैक्ट्री अवैध तरीके से चल रही थी। मामले की जांच की जाएगी।
Beawar, Rajasthan: A nitrogen gas leak at a chemical factory caused the deaths of three individuals, including owner Sunil Singhal. More than 60 people were hospitalized, and several animals succumbed to the gas exposure. The factory has been sealed, and authorities are… pic.twitter.com/Alc2GJ3vBk
— IANS (@ians_india) April 1, 2025