Advertisment

Gujarat: पटाखा फैक्ट्री में हुआ भयंकर ब्लास्ट, 17 मजदूरों की दर्दनाक मौत

गुजरात के बनासकांठा में बड़ा हादसा हो गया। पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हो गया, जिससे भीषण आग लग गई। इस हादसे में 17 मजदूरों की जलकर मौत हो गई है।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
Gujrat Blast, banaskatha
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बनासकांठा, वाईबीएन नेटवर्क। 

Gujarat News: गुजरात के बनासकांठा में बड़ा हादसा हो गया। डीसा के धुनवा रोड स्थित के पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हो गया, जिससे भीषण आग लग गई। इस हादसे में 17 मजदूरों की जलकर मौत हो गई है। कई मजदूर घायल भी हुए हैं। विस्फोट इतना तेज था कि कई मजदूरों के शरीर के चिथड़े कई मीटर दूर तक बिखर गए। 

मध्य प्रदेश के थे मृतक मजदूर

घटना मंगलवार सुबह 8 बजे की है। धुनवा रोड स्थित फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से ये हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट में मरने वाले सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। कई मजदूर घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे, इसी दौरान विस्फोट हुआ, जिससे भयंकर आग लग गई।

शवों को बाहर निकाल रहे रेस्क्यू कर्मी

आग लगने (Fire accident) की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम किया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है। शवों को गोदाम से बाहर निकाला जा रहा है और मलबा हटाया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने 17 मजदूरों की मौत की पुष्टि की है। कई मजदूर घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आग परर काबू पा लिया गया है और मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। 

कैसे लगी आग?

Advertisment

आग लगने के कारण फैक्ट्री का स्लैब भी टूट गया, जिसकी वजह से राहत और बचाव कार्य में रुकावट आई। शुरुआती जांत के मुताबिक बॉइलर फटने से ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद आग लगी। फैक्ट्री मालिक दीपक खूबचंद्र सिंधी फरार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक के पास सिर्फ पटाखा बनाने का लाइसेंस था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Fire accident gujarat news breaking news
Advertisment
Advertisment