Advertisment

Gold Rate Today: सोना 1 लाख रुपये के पार, ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी

भारत में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। 24 कैरेट सोना पहली बार ₹1 लाख के पार पहुंच गया, जिसकी कीमत ₹1,00,533 प्रति 10 ग्राम रही, जबकि चांदी ₹1,15,850 प्रति किलो पर पहुंचकर अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू चुकी है।

author-image
Jyoti Yadav
Gold

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली,आईएएनएस।सोना-चांदी की कीमतों में बुधवार के कारोबारी दिन जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जहां 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख रुपए के पार हो गई है, वहीं चांदी ने 1.15 लाख रुपए प्रति किलो की कीमत पार कर अपना नया ऑल-टाइम हाई बनाया है। 24 कैरेट के सोने की कीमतों में 1000 रुपए से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 1025 रुपए बढ़कर 1,00,533 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि बीते मंगलवार को 99,508 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी।

22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 92,088 रुपये

22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 92,088 रुपए हो गई है, जो कि पहले 91,149 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 75,400 रुपए हो गया है, जो कि पहले 74,631 रुपए प्रति 10 ग्राम था। इसी तरह चांदी की कीमत 1,15,850 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,14, 493 रुपए प्रति किलो थी। चांदी की कीमत में 1,357 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई। आईबीजेए की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस वर्ष 1 जनवरी को चांदी की कीमत 86,055 रुपए प्रति किलोग्राम दर्ज की गई थी। तब से अब तक चांदी की कीमत में 34 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आ चुका है।आईबीजेए की ओर से सोने और चांदी की कीमतों को दिन में दो बार सुबह और शाम अपडेट किया जाता है।

चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की

वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.17 प्रतिशत बढ़कर 1,00,500 रुपए और चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.58 प्रतिशत बढ़कर 1,16,323 रुपए थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत में गिरावट और चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है। कॉमैक्स पर सोना करीब 0.08 प्रतिशत गिरकर 3,441.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 39.76 डॉलर प्रति औंस पर थी।

विशेषज्ञों ने कहा कि सोने की कीमतें उच्च स्तरों के पास सीमित दायरे में रहीं, एमसीएक्स पर कारोबार 1,03,500 के करीब रहा, जो कॉमेक्स गोल्ड के 3,424 डॉलर के आसपास स्थिर रहने से संकेत ले रहा है। रुपया भी स्थिर रहा, जिससे घरेलू सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव सीमित रहा। एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा, "मार्केट पार्टिसिपेंट्स को अब आगामी अमेरिकी विनिर्माण और सेवा पीएमआई आंकड़ों से प्रमुख आर्थिक संकेतों का इंतजार है। अल्पावधि में, एमसीएक्स पर सोने के 99,000-1,01,500 रुपए के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।"

gold | Gold Price 2025 

Gold Price 2025 gold
Advertisment
Advertisment