Notes
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
साल 2025 की शुरुआत के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आ सकती है। महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की संभावना है। AICPI इंडेक्स के अक्टूबर 2024 तक के आंकड़े सामने आ गए हैं और इनके आधार पर DA 56 फीसदी तक पहुंच सकता है। मतलब कुल मिलाकर इसमें 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है। हालांकि, नवंबर और दिसंबर 2024 के आंकड़ों का इंतजार है, लेकिन नया महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से लागू होने की उम्मीद है।
कैसे तय होता है DA?
महंगाई भत्ता AICPI (ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) के आधार पर तय होता है। यह इंडेक्स हर महीने जारी होता है और 6 महीने (जुलाई-दिसंबर) के औसत के आधार पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है। सितंबर 2024 में AICPI इंडेक्स 143.3 था जो अक्टूबर 2024 में 144.5 हो गया। इन आंकड़ों के मुताबिक DA 55 फीसदी को पार कर गया है। नवंबर और दिसंबर के आंकड़े अभी आने बाकी हैं। नवंबर के आंकड़े 31 दिसंबर तक जारी हो जाने चाहिए थे। अब दिसंबर के आंकड़े 31 जनवरी तक आएंगे। उम्मीद है कि नवंबर और दिसंबर के आंकड़े एक साथ जारी किए जा सकते हैं।
बयानों से मुश्किल में फंसे Ramesh Bidhuri, टिकट छीन सकती है BJP!
Controversial statements : राहुल और ओवैसी को बरेली की कोर्ट का समन
56 फीसदी DA का वेतन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
महंगाई भत्ते में हर 1 फीसदी की बढ़ोतरी का कर्मचारियों के मासिक वेतन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। यदि मूल वेतन 18 हजार रुपये हो तो 53 फीसदी DA के हिसाब से कर्मचारी को 9,540 रुपये मिलेंगे। वहीं DA बढ़कर 56 फीसदी हो जाए तो 10,080 रुपये मिलेंगे। यानी कर्मचारी को हर महीने 540 रुपये का लाभ होगा।
Justin Trudeau और Donald Trump में ठन गई !
इस जुगाड़ से पाएं Train की सबसे सस्ती टिकट, सफर का आनंद होगा दोगुना