/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/08/x3oUhvPsI3SNT5Z22eu9.jpg)
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, जिसके बाद से सियासी दलों में गहमागहमी का माहौल है। इस बीच एक खबर ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल, चर्चा है कि बीजेपी कालकाजी सीट पर एक बार फिर से मंथन कर रही है और रमेश बिधूड़ी का टिकट छीना जा सकता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
बयानों से मुश्किल में फंसे बिधूड़ी
आप नेता और सीएम आतिशी के खिलाफ बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है। बिधूड़ी अपने विवादित बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। दिल्ली में रैली के दौरान रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी और सीएम आतिशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद से उन्हें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस टारगेट कर रही है। वहीं जनता के बीच भी उनकी आलोचना की जा रही है, यही वजह है कि कालकाजी सीट के टिकट को लेकर बीजेपी एक बार फिर मंथन कर सकती है।
बीजेपी संगठन की बैठक में चर्चा
जानकारी के मुताबिक, कालकाजी सीट पर रमेश बिधूड़ी की जगह भाजपा किसी महिला उम्मीदवार को टिकट दे सकती है। इंडियन एक्सप्रेस ने पार्टी सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में दावा किया है कि बिधूड़ी के बयानों के बाद उनके टिकट रद्द करने पर चर्चा की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मुद्दे को लेकर बीजेपी संगठन बैठक कर चुका है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी बिधूड़ी को ऐसी बयानबाजी करने पर फटकार लगाई है।
आम आदमी पार्टी ने बिधूड़ी को घेरा
सीएम आतिशी पर दिए गए बयान को लेकर आम आदमी पार्टी ने रमेश बिधूड़ी को घेरना शुरू कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू छलक आए। आतिशी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी 10 साल तक सांसद रहे हैं, मेरे बुजुर्ग पिता को गालियां देना उन्हें शोभा नहीं देता, उन्हें गालियां देने के स्थान पर अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। यह घटिया हरकत है, जो एक बुजुर्ग को गालियां दी जा रही हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/06/OmxrC0V8RW9ui91A4qVH.jpg)
आतिशी को लेकर विवादित टिप्पणी
भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि आतिशी 'मार्लेना' से 'सिंह' बन गईं हैं। अरविंद केजरीवाल ने बच्चों के सिर पर हाथ रखकर कदम खाई थी कि मैं कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा। अब आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है।
प्रियंका गांधी के लेकर बिधूड़ी का बयान
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर विवादित टिप्पणी करते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि मैं दिल्ली की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह बनवा दूंगा। इस बयान के बाद उन्हें तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जिसके बाद उन्होंने खेद जताया था।