Advertisment

GSTReforms: किसानों को बड़ी राहत, जानें कृषि उपकरणों के दाम घटने से कितना लाभ होगा?

जीएसटी काउंसिल ने कृषि उपकरणों पर टैक्स घटाकर किसानों को बड़ा लाभ दिया है। कृषि उपकरणों का टैक्स अब 12 से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। 22 सितंबर से घटे हुए टैक्स के कारण ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, पावर टिलर, ट्रांसप्लांटर और अन्य मशीनें सस्ती होंगी।

author-image
Dhiraj Dhillon
ksishi Upkaran
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल, वाईबीएन न्यूज। किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। GST काउंसिल ने कृषि उपकरणों पर टैक्स घटाने का फैसला लिया है। अब 22 सितंबर से ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, पावर टिलर, ट्रांसप्लांटर, थ्रेशर, रोटावेटर, सीड-ड्रिल और अन्य कृषि मशीनें सस्ती मिलेंगी। शनिवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कृषि उपकरणों पर जीएसटी दर 12% से घटाकर 5% कर दी गई है। इससे किसानों को 1.87 लाख रुपये तक की बचत होगी।

हार्वेस्टर और ट्रैक्टर पर बचत

12 फुट कटर बार वाला हार्वेस्टर अब 30 लाख की जगह 28.12 लाख रुपये में मिलेगा, जिससे किसानों को 1.87 लाख रुपये की सीधी बचत होगी। 35 HP ट्रैक्टर अब 6.50 लाख की जगह 6.09 लाख रुपये में उपलब्ध होगा, यानी 41,000 रुपये सस्ता। 45 HP ट्रैक्टर 45,000 रुपये, 50 HP ट्रैक्टर 53,000 रुपये और 75 HP ट्रैक्टर 63,000 रुपये तक सस्ता होगा।

ksishi Upkaran 2

टिलर, ट्रांसप्लांटर और थ्रेशर

  • 13 HP पावर टिलर अब 1,78,125 रुपये में मिलेगा, यानी 11,875 रुपये सस्ता। 
  • 4-रो पैडी ट्रांसप्लांटर 2.46 लाख की जगह 2.31 लाख रुपये में।
  • थ्रेशर अब 2.24 लाख से घटकर 2.11 लाख रुपये का।
  • 7.5 HP पावर वीडर 87,920 रुपये से घटकर 82,425 रुपये में मिलेगा।

ट्रेलर, सीड-ड्रिल, सीडर और रोटावेटर

Advertisment
  • 5 टन का ट्रेलर अब 1.57 लाख रुपये में। 
  • सीड-फर्टिलाइजर ड्रिल 70,000 रुपये से घटकर 65,625 रुपये में।
  • 8 फुट स्ट्रॉ रीपर 2.70 लाख की जगह 2.53 लाख रुपये में।
  • हैप्पी सीडर अब 1,59,375 रुपये में, यानी 10,000 रुपये से ज्यादा की बचत।
  • 6 फुट रोटावेटर 1.17 लाख रुपये और 8 फुट मुल्चर 1.73 लाख रुपये में उपलब्ध होगा।
  • प्न्यूमैटिक प्लांटर 4.92 लाख रुपये और ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर 1.40 लाख रुपये का हो जाएगा।
  • सरकार के इस फैसले से किसानों के बोझ में कमी आएगी और कृषि उत्पादन में और तेजी आने की उम्मीद है।

 GST Reforms 2025 | GST reforms India

GST Reforms 2025 GST reforms India
Advertisment
Advertisment