/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/gujrat-bridge-collapse-2025-07-09-14-59-42.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Vadodara Bridge Collapse:गुजरात के वडोदरा जिले में हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों को मुआवजे का ऐलान किया है। महिसागर नदी पर बना वडोदरा और आंणद जिले को जोड़ने वाला गंभीरा पुल अचानक ढह गया। यह दुर्घटना पडरा क्षेत्र में उस समय हुई जब पुल पर कई वाहन और लोग गुजर रहे थे।कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
24 घंटे बाद भी जारी है राहत और बचाव कार्य
घटना के बाद से ही एसडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात हैं और गोताखोरों की मदद से नदी में फंसे लोगों को तलाशने का काम लगातार जारी है। प्रशासन भी मशीनों और बोट्स की सहायता से मलबा हटाने में जुटा हुआ है। बुधवार सुबह वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया।
पीएम मोदी ने जताया शोक, किया मुआवजे का एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “गुजरात के वडोदरा में पुल दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
दो खंभों के बीच स्लैब गायब, जांच के आदेश
गुजरात सरकार के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि गंभीरा पुल का निर्माण 1985 में हुआ था और समय-समय पर उसका रखरखाव किया जाता रहा है। हादसे की प्रारंभिक तस्वीरों में देखा गया कि दो खंभों के बीच पूरा स्लैब गायब हो चुका है। पुल लगभग 900 मीटर लंबा था और इसमें 23 खंभे थे।
मरम्मत के बावजूद हादसा, नया पुल पहले से मंजूर
जानकारी के अनुसार इस पुल की मरम्मत पिछले साल ही कराई गई थी, लेकिन ट्रैफिक बढ़ने के चलते सरकार ने तीन महीने पहले ₹212 करोड़ की लागत से एक नए पुल के निर्माण को मंजूरी दी थी। नए पुल का डिजाइन और टेंडरिंग कार्य पहले ही शुरू किया जा चुका है।
vadodara padra gambhira bridge collapse
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)