/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/bridal-full-hand-design-21-2025-07-09-11-43-46.png)
वडोदरा, वाईबीएन डेस्क: गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब महिसागर नदी पर बना एक पुराना पुल अचानक बीच से टूट गया। हादसे में कई वाहन नदी में गिर गए, जिनमें ट्रक, ऑटो रिक्शा, कार और बाइक शामिल हैं। अब तक नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अभी भी बचाव राहत कार्य जारी है। बचाए गए लोगों में दो की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुबह हुआ हादसा
यह हादसा सुबह करीब 8:30 बजे पादरा के पास हुआ, जब वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाले इस व्यस्त पुल पर काफी ट्रैफिक था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुल का एक बड़ा हिस्सा अचानक ध्वस्त हो गया और उस समय गुजर रहे वाहन सीधे नदी में जा गिरे। एक ट्रक पुल के किनारे पर जाकर लटक गया, जिसे देख लोगों में दहशत फैल गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। दो शवों को नदी से बाहर निकाला गया, जबकि पांच लोगों को जिंदा बचाया गया। राहत और बचाव कार्य में पुलिस, फायर ब्रिगेड और गोताखोरों की टीमें लगातार जुटी हुई हैं। प्रशासन ने मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
आनंद और वडोदरा के बीच स्थित गांभीर ब्रिज गिर जाने की घटना में 9 लोगों की मौत और कई घायल हो गए हैं, वाहन महिसागर नदी में गिर गए। आपातकालीन बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं । @BJP4Gujarat |#Gujarat#BridgeCollapsed#gujaratnews#BJP#NewsUpdates | pic.twitter.com/tehJw1mTHX
— Young Bharat News (@YoungBharat24) July 9, 2025
पुल की हालत पर उठे सवाल
बताया जा रहा है कि यह पुल करीब 43 साल पुराना था और काफी समय से इसकी मरम्मत नहीं की गई थी। पिछले कुछ दिनों से गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे महिसागर नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया था। आशंका जताई जा रही है कि पानी और समय पर रखरखाव की कमी ने पुल की संरचना को कमजोर कर दिया, जिससे यह हादसा हुआ।
मध्य गुजरात का अहम संपर्क मार्ग
यह पुल वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग था, जहां प्रतिदिन सैकड़ों वाहन चलते हैं। ऐसे में इस पुल का टूट जाना न सिर्फ एक मानवीय त्रासदी है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही की ओर भी इशारा करता है। प्रशासन की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।