/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/blast-23-2025-07-02-16-50-39.png)
00:00/ 00:00
कोलकाता, वाईबीएन डेस्क:भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने एक बार फिर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि शमी ने शादी के बाद उन्हें मॉडलिंग और अभिनय छोड़कर केवल गृहिणी बनने के लिए मजबूर किया। उन्होंने यह भी कहा कि अब जब वह आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हैं, तो शमी को उनके और उनकी बेटी की पूरी जिम्मेदारी उठानी चाहिए।
कोर्ट का सहारा लेने को मजबूर
हसीन जहां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शादी से पहले मैं मॉडलिंग और एक्टिंग करती थी। शमी चाहते थे कि मैं सिर्फ एक घरेलू महिला बनकर रहूं। मैंने अपने करियर को छोड़कर उनका साथ दिया क्योंकि मैं उनसे बहुत प्यार करती थी। लेकिन आज मेरे पास खुद की कोई आमदनी नहीं है। हसीन ने कहा कि जब मोहम्मद शमी ने भरण-पोषण से इनकार किया, तो उन्हें कानूनी रास्ता अपनाना पड़ा। उन्होंने कहा, "भगवान का शुक्र है कि हमारे देश में ऐसा कानून है जो लोगों को अपनी जिम्मेदारियों से भागने नहीं देता।" उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी के चरित्र को केवल रिश्ते के आधार पर नहीं परखा जा सकता, और उनका अनुभव इसका जीता-जागता उदाहरण है।
बेटी की जिम्मेदारी पर सवाल
हसीन जहां ने अपनी बेटी के भविष्य को लेकर चिंता जताई और मोहम्मद शमी से उसे सुरक्षित व खुशहाल जीवन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि उसे अब यह ज़िद छोड़ देनी चाहिए कि वह मेरी जिंदगी बर्बाद कर सकता है। मैं न्याय के रास्ते पर हूं और वह अन्याय के रास्ते पर। भगवान ने भी बड़े-बड़े अपराधियों को माफ किया है। हसीन जहां और मोहम्मद शमी के बीच कानूनी विवाद बीते कई वर्षों से चर्चा में रहा है। एक समय यह मामला घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे आरोपों तक जा पहुंचा था, हालांकि शमी ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है और कोर्ट में अपनी सफाई दी है।
हर महीने शमी हसीन जहां को देंगे चार लाख रुपये
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच का पारिवारिक विवाद वर्षों से अदालत में विचाराधीन है। अब इस मामले में मंगलवार 1 जुलाई को कोलकाता हाईकोर्ट का अहम फैसला आया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि मोहम्मद शमी को अपनी पत्नी और बेटी के भरण-पोषण के लिए हर महीने कुल चार लाख रुपये देने होंगे। फैसले के अनुसार शमी को हसीन जहां को मासिक खर्च के रूप में 1.5 लाख रुपये देने होंगे। इसके अलावा अदालत ने शमी को अपनी बेटी आयरा शमी के लिए भी हर महीने 2.5 लाख रुपये देने का निर्देश दिया है। आयरा इस समय अपनी मां हसीन जहां के साथ रह रही हैं। इस आदेश के तहत मोहम्मद शमी को दोनों के लिए हर महीने कुल चार लाख रुपये का भुगतान करना अनिवार्य होगा। Cricketer Mohammad Shami
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us