/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/ZoKMHqTBLI8aNdm4lrDE.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। रमजान के महीने में रोजा न रखने पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी को गुनाहगार ठहराकर आलोचना करने वाले बरेली के उलमा मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर उनको बधाई दी है। मौलाना ने मोहम्मद शमी के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर मुबारकबाद पेश की।
इसे भी पढ़ें-महिला भाजपा नेता को मोबाइल पर भेजे अश्लील मेसेज, विरोध पर घर के बाहर किया हंगामा
रमजान में एनर्जी ड्रिंक पीने पर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने जताई नाराज़गी
कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी का टीवी पर एनर्जी ड्रिंक पीते हुए फोटो वायरल हुआ था। उसके बाद बरेली के उलमा मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने रमजान के महीने में एनर्जी ड्रिंक पीने का फोटो वायरल होने पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी को गुनहगार ठहराया था और उनको रमजान के पाक महीने में रोजा मुकम्मल करने की हिदायत दी थी। उसे पर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था।
इसे भी पढ़ें-Bharatnatyam और Kathak के रंग में रंगी होली की शाम, देखे पूरी खबर यंग भारत पर
मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने मोहम्मद शमी की तारीफ की
अब भारतीय क्रिकेट टीम के द्वारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए उनको बधाई दी है।ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने टीम इंडिया की जीत पर मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि उनको खुशी हुई कि टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की। मौलाना ने कहा कि मैं टीम इंडिया के कप्तान, तमाम खिलाड़ी समेत मोहम्मद शमी को कामयाबी पर दिल की गहराइयों से मुबारकबाद पेश करता हूं। उन्होनें टीम इंडिया के साथ भारत का झंडा पूरी दुनिया में बुलंद कर दिया।
इसे भी पढ़ें-Bareilly : ठाकुरजी मंदिर के पास स्ट्रीट लाइट तो कुतुबखाना में महीनों से खराब पड़ा हैंडपंप
मोहम्मद शमी को बधाई के साथ नसीहत भी दी
मौलाना ने मोहम्मद मो शमी को फिर से नसीहत देते हुए कहा कि जो रोज़े कजा़ हो गए हैं। वह नहीं रख सके। मुहम्मद शमी वो रोज़े रमजान शरीफ के बाद रख लें। मौलाना ने ये भी कहा कि वो जब शमी अपने घर वापस जाएं तो अपने परिवार के लोगों को समझाएं कि शरियत का मज़ाक़ न बनाएं। शरियत के वसूलों पर हर हाल में अमल करना होगा, और खुदा व रसूल से डरें।