Advertisment

Weather Update: देशभर में गर्मी का कहर, झारखंड के चंद्रपुर में पारा 45.6 डिग्री के पार

मध्य, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और पूर्वी राज्यों में तेज़ लू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला बना हुआ है।

author-image
Dhiraj Dhillon
मौसम अपडेट 23 अप्रैल मौसम गरमी लू

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। देशभर में मौसम के बदलते मिजाज के बीच भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। मध्य, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और पूर्वी राज्यों में तेज़ लू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। झारखंड के चंद्रपुर में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश हो रही है, जबकि पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि 28 अप्रैल तक कई राज्यों में लू चलती रहेगी और 27 अप्रैल तक आंधी-तूफान व बिजली गिरने की घटनाएं जारी रह सकती हैं।

इन राज्यों में लू का कहर

IMD के अनुसार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं। इन राज्यों में 28 अप्रैल तक अलग-अलग स्थानों पर लू का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है।इसके अलावा दिल्ली, गंगा के किनारे बसे पश्चिम बंगाल के इलाके और झारखंड भी गर्म हवाओं की चपेट में रहेंगे। मौसम विभाग ने दोपहर के समय अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

अगले 5 दिनों में और बढ़ेगा तापमान

IMD का अनुमान है कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। गुजरात में भी अगले तीन दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि संभव है। पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक उछाल आने का अनुमान है।

ये जानिए जरूरी सावधानी

  • लू से बचने के लिए दिन के समय विशेष सावधानी बरतें।
  • धूप में बाहर निकलते समय हल्के और ढीले कपड़े पहनें।
  • शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पानी का सेवन बढ़ाएं।
  • बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखें।
Advertisment
  • weather | current weather conditions | india weather news | india weather forecast | imd weather forecast today
india weather forecast current weather conditions india weather news weather imd weather forecast today
Advertisment
Advertisment