/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/ntIWzvyW3dMVpuiXa7YW.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली-NCR समेत उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा 48°C तक पहुंच गया है, जो देशभर में सबसे अधिक है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस खतरनाक हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तर भारत में गर्मी अपने चरम पर है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो 13-14 जून से राहत मिलने की उम्मीद है। तब तक सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/P0NDoi3LuKY3DYvNyvmy.jpg)
कब मिलेगी राहत?
लगभग दो सप्ताह के ठहराव के बाद, दक्षिण-पश्चिम मानसून 13 जून की रात से फिर से सक्रिय होने की संभावना है। इसके साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिससे 14 जून से हल्की बारिश और आंधी-तूफान देखने को मिल सकती है।
हीटवेव अलर्ट किन राज्यों में?
IMD के अनुसार, अगले 3-4 दिनों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में लू चलने की आशंका है। दिल्ली-NCR: 12-13 जून तक रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि राजस्थान-पंजाब-हरियाणा: 3 दिन तक रेड अलर्ट है। 13 जून की रात से हल्की बारिश की संभावना है।
Advertisment
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/19/leaTb5etLo2p7Xa68Yn5.jpg)
दिल्ली में तापमान 45°C और हीट इंडेक्स 52°C के पार
राजधानी दिल्ली के आयानगर में 45°C तापमान दर्ज किया गया। वहीं, हीट इंडेक्स 51.9°C तक पहुंच गया, जिससे गर्मी का अहसास और तीव्र हुआ। दोपहर के बाद धूप में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। अगले दो दिन राजधानी में लू की स्थिति बनी रहेगी।
वायु गुणवत्ता और प्रदूषण
भीषण गर्मी के साथ ही वायु प्रदूषण भी बढ़ा है। दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 225 तक पहुंच गया है, जो "खराब" श्रेणी में आता है। मौसम विभाग ने 12-13 जून को धूल भरी आंधी और आंशिक बादल छाने की संभावना जताई है, जिसकी हवा की गति 60 किमी/घंटा तक हो सकती है।
विशेषज्ञों की सलाह
Advertisment
- धूप में जाने से बचें
- पानी खूब पिएं
- बुजुर्ग और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत
- दोपहर के समय बाहर की गतिविधियों से बचें
केरल में झमाझम बारिश
दूसरी ओर, केरल में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। IMD ने एर्नाकुलम, इदुक्की, त्रिसूर और कासरगौड़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को 2 जिलों में, शुक्रवार को 4 जिलों में शनिवार को 9 जिलों में और रविवार को 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
current weather conditions | IMD Weather Warning | imd weather forecast today | india weather forecast | india weather news
current weather conditions | IMD Weather Warning | imd weather forecast today | india weather forecast | india weather news
india weather news
india weather forecast
imd weather forecast today
IMD Weather Warning
current weather conditions
Advertisment