/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/ntIWzvyW3dMVpuiXa7YW.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली-NCR समेत उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा 48°C तक पहुंच गया है, जो देशभर में सबसे अधिक है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस खतरनाक हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तर भारत में गर्मी अपने चरम पर है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो 13-14 जून से राहत मिलने की उम्मीद है। तब तक सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/P0NDoi3LuKY3DYvNyvmy.jpg)
कब मिलेगी राहत?
लगभग दो सप्ताह के ठहराव के बाद, दक्षिण-पश्चिम मानसून 13 जून की रात से फिर से सक्रिय होने की संभावना है। इसके साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिससे 14 जून से हल्की बारिश और आंधी-तूफान देखने को मिल सकती है।
हीटवेव अलर्ट किन राज्यों में?
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/19/leaTb5etLo2p7Xa68Yn5.jpg)
दिल्ली में तापमान 45°C और हीट इंडेक्स 52°C के पार
वायु गुणवत्ता और प्रदूषण
विशेषज्ञों की सलाह
- धूप में जाने से बचें
- पानी खूब पिएं
- बुजुर्ग और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत
- दोपहर के समय बाहर की गतिविधियों से बचें
केरल में झमाझम बारिश
current weather conditions | IMD Weather Warning | imd weather forecast today | india weather forecast | india weather news