/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/3Ff2o684gKGuCIl3WcAE.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। youtuber jyoti malhotra: हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि वह न सिर्फ सोशल मीडिया पर भगवा वस्त्र पहनकर देशभक्ति का दिखावा करती थी, बल्कि आतंकी घटनाओं पर उल्टे बयान देकर लोगों को गुमराह भी करती थी।
पहलगाम हमले के बाद जारी किया था वीडियो
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ज्योति ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं, "इस हमले के लिए कहीं न कहीं हम खुद जिम्मेदार हैं। जब हम कश्मीर जाते हैं, तो हमें सतर्क और जिम्मेदार रहना चाहिए। अगर कोई आतंकियों को समर्थन करता है, तो वह भारतीय नहीं हो सकता। हमें किसी धर्म या देश को दोष देने के बजाय एकजुट होकर अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनानी चाहिए।"
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/D8Ztb3hZswgjeC5xPTRo.jpg)
कश्मीर की वादियों का एक और वीडियो वायरल
इसके साथ ही ज्योति मल्होत्रा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें ज्योति पहलगाम की वादियों में नजर आ रही हैं। हिसार पुलिस की जांच में पता चला है कि जनवरी में ज्योति पहलगाम गई थी और वहीं से एक गुप्त मिशन के तहत पाकिस्तान पहुंची। पुलिस के अनुसार, उसका संपर्क पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात कर्मचारी दानिश से था, जो पाक खुफिया एजेंसी से जुड़ा बताया जा रहा है।
संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजने का आरोप
जांच में ज्योति की सोशल मीडिया गतिविधियों, कॉल डिटेल्स और यात्रा दस्तावेजों की गहराई से जांच की गई। इसके बाद यह खुलासा हुआ कि वह भारत की संवेदनशील जानकारियां (जैसे सीमावर्ती इलाकों की स्थिति, सैन्य गतिविधियां और गोपनीय सरकारी योजनाएं) पाकिस्तान को भेज रही थी। फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है और ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स व डिजिटल डिवाइसेज़ को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। बता दें कि ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है फिलहाल वह पुलिस रिमांड पर है।