Advertisment

कर्नाटक से पश्चिम बंगाल तक फैला HMPV का प्रकोप, इतने संक्रमित मिले

HMPV Virus: कोविड के बाद अब लोग एचएमपीवी की दहशत में हैं। भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। ये वायरस अब देश के कई राज्यों में फैल चुका है।

author-image
Pratiksha Parashar
HMPV Virus

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

HMPV Virus: कोविड के बाद अब लोग एचएमपीवी की दहशत में हैं। भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। ये वायरस अब देश के कई राज्यों में फैल चुका है। एचएमपीवी बच्चों ही नहीं, बल्कि बुजुर्गों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर गाइडलाइन्स जारी की हैं। 

कितने राज्यों में फैला HMPV

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का पहला मामला सोमवार को कर्नाटक के बंगलुरु में सामने आया था। इसके बाद से एचएमपीवी से संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोमवार से अब तक एचएमपीवी के कुल 13 संक्रमित मिल चुके हैं। देश में एचएमपीवी का पहला संक्रमित कर्नाटक में मिला था, वहीं दूसरा मामला गुजरात में मिला था। अब कर्नाटक और गुजरात के बाद, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, असम, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस अपने पैर पसार चुका है। 

HMPV
HMPV Photograph: (GOOGLE)

ये भी पढ़ें:  इस जुगाड़ से पाएं Train की सबसे सस्ती टिकट, सफर का आनंद होगा दोगुना

कर्नाटक

कर्नाटक के बंगलुरु में दो बच्चों में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है। एक 3 महीने की बच्ची और 8 महीने का बच्चा संक्रमित पाया गया। इनकी मेडिकल हिस्ट्री में ब्रॉन्कोन्यूमोनिया मिला था।

Advertisment

तमिलनाडु

तमिलनाडु में 2 लोग एचएमपीवी से संक्रमित मिले हैं। खास बात ये है कि यहां नवजातों में नहीं बल्कि उम्रदराज लोगों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस मिला है। चेन्नई के रहने वाले एक 45 वर्षीय शख्स और सलेम निवासी 69 वर्षीय शख्स एचएमपीवी से संक्रमित पाए गए हैं।

गुजरात

गुजरात में अब तक एचएमपीवी के कुल चार केस मिल चुके हैं। 3 मामले अहमदाबाद में मिले हैं। अहमदाबाद में 2 नवजातों के साथ एक बुजुर्ग में भी एचएमपीवी की पुष्टि हुई है। वहीं सबरकांठा में एक 8 वर्षीय बच्चा भी एचएमपीवी से संक्रमित मिला है।

ये भी पढ़ें:  क्टर Tiku Talsania को हालत गंभीर हार्ट अटैक नहीं, बल्कि ब्रेन स्ट्रोक आया

Advertisment

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में एचएमपीवी के कुल 3 केस मिल चुके हैं। नागपुर में एक 7 साल और एक 13 साल के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का संक्रमण पाया गया है। वहीं मुंबई में एक 6 महीने का बच्चा एचएमपीवी से संक्रमित मिला है।

राजस्थान

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में एचएमपीवी के दो मामले सामने आए हैं।  राजस्थान के डूंगरपुर और बारां जिले में 2 बच्चों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) की पुष्टि हुई है। ये जानकारी सामने के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के 3 मामले सामने आए हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में नवंबर से अब तक ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के 30 से ज्यादा मामले आने का दावा किया जा रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: इन टिप्स की मदद से पाएं हाउस रेंट अलाउंस, Tax में भी मिलेगी छूट

Advertisment
Advertisment