Advertisment

Astronaut राकेश शर्मा के बाद अब Sunita Williams बोलीं- 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा'

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (iss ) में 9 महीने का समय बिताने के बाद धरती पर लौटी सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में रहने का अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया। इस दौरान उन्होंने भारत की जमकर तारीफ की।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
sunita williams astronaut
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

अंतरिक्ष से भारत कैसा नजर आता है ? यह सवाल पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वर्ष 1984 में अंतरिक्ष स्पेश स्टेशन में बैठे भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा से पूछा था । उस दौरान राकेश शर्मा के शब्द सुन हर भारतीय का सीना गर्व से फूल गया था । राकेश शर्मा ने बहुत ही सहज भाषा में कहा था - सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा'' । इस घटना के चार दशक बाद , फिर से यही सवाल पूछा गया तो जवाब फिर पहले जैसा ही था - अद्भुत बिल्कुल अद्भुत । हालांकि इस बार भारत के बारे में यह बात कही मूल रूप से भारत की रहने वाली अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने । जो हाल में 9 महीने अंतरिक्ष में बिताकर धरती पर लौटी हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्पेश स्टेशन में 9 महीने का समय बिताने के बाद धरती पर लौटी सुनीता विलियम्स ने अपने अंतरिक्ष में रहने के अनुभव साझा किए। इस दौरान उन्होंने भारत की जमकर तारीफ की। सुनीता विलियम्स ने मुंबई के नजारों से लेकर हिमालय तक की खूबसूरती का जिक्र किया। 

जब हिमालय के ऊपर से गुजरता था ISS...

एक कार्यक्रम के दौरान सुनीता विलियम्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में गुजारे गए समय को लेकर अपने अनुभव साझा किए हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष स्टेशन में रहने के दौरान मैंने ऊपर से भारत को कई बार गौर से देखा।  उन्होंने बताया कि कैसे, हर बार जब आईएसएस हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं के ऊपर से गुजरता था, तो उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर आश्चर्यजनक तस्वीरें खींचते थे। सुनीता विलियम्स ने कहा, "जब भी हम हिमालय पर गए, बुच को अविश्वसनीय तस्वीरें मिलीं, यह अद्भुत है।" इन दृश्यों को देखकर वह भावुक हो गईं। 

Advertisment

भारत के शहरों को देखना अद्भुत अनुभूति

सुनीता विलियम्स ने कहा, "अंतरिक्ष से भारत (India) का नजारा उन्हें उनकी विरासत से जुड़े रहने का अहसास कराता है। उन्होंने बताया कि जब आप पूर्व से गुजरात और मुंबई में आते हैं, तो रात के वक्त रोशनी में भारत के बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों को देखना एक अलग अनुभव की अनुभूति देता है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बड़े शहरों से छोटे शहरों तक रोशनी का कोई नेटवर्क बनाया गया हो। सुनीता विलियम्स ने भारत के नजारे को अद्भुत और अविश्वसनीय बताया। 

भारत आएंगी सुनीता विलिम्यस

Advertisment

सुनीता विलियम्स ने नासा के बाद भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा भी जताई। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता की मातृभूमि से जुड़ना पसंद करेंगी। सुनीता विलियम्स ने कहा कि वे जल्द ही भारत जाएंगी। सुनीता विलियम्स ने नासा के आगामी एक्सिओम मिशन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने इसे लेकर भी जानकारी दी।  एक्सिओम मिशन चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाएगा, जिनमें भारतीय वायु सेना के परीक्षण पायलट और इसरो के अंतरिक्ष यात्री सुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं। विलियम्स ने कहा कि यह बहुत बढ़िया है। उन्होंने कहा कि किया कि शुक्ला भारत के लिए "होमटाउन के हीरो" हैं।

India nasa sunita williams in space Return Sunita Williams sunita Williams fake birth certificate sunita williams landing video sunita williams landing news nasa astronauts sunita williams
Advertisment
Advertisment