Advertisment

India ने Russia से तेल खरीद जारी रखी, ट्रंप की टैरिफ धमकी के बावजूद नीति में कोई बदलाव नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस से ऊर्जा उत्पाद खरीदने को लेकर भारत पर टैरिफ और प्रतिबंध लगाने की चेतावनी के बावजूद, भारत ने अपनी नीति में कोई बदलाव नहीं किया है।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (42)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बीजिंग, आईएएनएस: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूस से ऊर्जा उत्पादों की खरीद को लेकर भारत को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर भारत ने रूस से तेल आयात जारी रखा, तो उस पर भारी टैरिफ और अन्य व्यापारिक पाबंदियां लगाई जाएंगी। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर वैश्विक तनाव लगातार बढ़ रहा है और अमेरिका अपने सहयोगी देशों पर रूस से आर्थिक दूरी बनाने का दबाव बना रहा है। हालांकि, ट्रंप की इस धमकी के बावजूद भारत ने साफ कर दिया है कि वह अपनी ऊर्जा ज़रूरतों और आर्थिक हितों को प्राथमिकता देगा और रूस से तेल आयात जारी रखेगा।

भारत की नीति में कोई परिवर्तन नहीं 

भारत के दो उच्च स्तरीय अधिकारियों ने कहा कि भारत की नीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। भारत सरकार ने तेल कंपनियों को रूस से आयात कम करने के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किया।वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया ने रिपोर्ट की कि हालांकि ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने रूस से तेल आयात बंद कर दिया है, लेकिन भारतीय सरकारी सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय रिफाइनरियां रूस से कच्चा तेल खरीदना जारी रखे हुए हैं।

मूल्य और परिवहन आर्थिक कारकों द्वारा निर्धारित 

यह मूल्य और परिवहन आदि आर्थिक कारकों द्वारा निर्धारित होता है। उधर, ट्रंप ने 31 जुलाई को दुनियाभर के 69 व्यापारिक साझेदारों पर 10 प्रतिशत से 41 प्रतिशत तक पारस्परिक टैरिफ लगाने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। India

India
Advertisment
Advertisment