/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/ECmMUzWn0GlYdxOUxk5x.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के "वन बिग, ब्यूटीफुल बिल" पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस विधेयक को "पागलपन" करार देते हुए कहा कि यह अमेरिका के आम करदाताओं पर भारी आर्थिक बोझ डाल देगा। मस्क ने ट्रंप को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर यह बिल सीनेट से पारित होता है, तो वे अगले ही दिन 'अमेरिका पार्टी' नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी की शुरुआत करेंगे।
क्या है ट्रंप का विवादित बिल?
यह विधेयक डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की प्रमुख नीतियों में शामिल है, जिसमें रक्षा, ऊर्जा और सीमा सुरक्षा पर भारी खर्च का प्रस्ताव है। हालांकि, इसमें पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं में कटौती करने की बात भी शामिल है। अमेरिकी कांग्रेस के बजट कार्यालय के मुताबिक, इस बिल से अगले 10 वर्षों में देश का बजट घाटा करीब 3.3 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है।
मस्क ने कहा- यह पिग पार्टी है
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए इस बिल को "पिग पार्टी" कहा। उन्होंने लिखा, “यह विधेयक 5 ट्रिलियन डॉलर की कर्ज सीमा बढ़ाता है। अब यह साफ हो चुका है कि अमेरिका एक सिंगल-पार्टी सिस्टम यानी ‘पॉर्की पिग पार्टी’ बन चुका है।” उन्होंने आगे कहा, “अब वक्त है एक ऐसी पार्टी लाने का जो सच में जनता की परवाह करती हो।”
रिपब्लिकन नेताओं पर भी हमला
मस्क ने सिर्फ ट्रंप पर ही नहीं, बल्कि रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने हाउस फ्रीडम कॉकस के चेयरमैन एंडी हैरिस का नाम लेते हुए कहा, “अगर आपने सरकारी खर्च कम करने के वादे पर वोट मांगा था और अब रिकॉर्ड कर्ज सीमा बढ़ाने वाले बिल का समर्थन कर रहे हैं, तो यह शर्मनाक है।”
यूनिपार्टी सिस्टम के खिलाफ एलन मस्क
मस्क ने अमेरिका की मौजूदा दो-दलीय व्यवस्था- डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स को "यूनिपार्टी सिस्टम" बताया और कहा कि आम लोगों की आवाज को इस सिस्टम में दबा दिया गया है। उन्होंने दो टूक कहा, “हमें एक नया राजनीतिक विकल्प चाहिए, और अगर यह बिल पास हुआ तो मैं अगली सुबह ‘अमेरिका पार्टी’ की घोषणा करूंगा।” elon musk | trump vs elon musk | america news