/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/TFZkvGMPCxrRdxQqE4Bw.jpg)
लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले Photograph: (YBN)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश में कोराना (Corona) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या 4,302 तक पहुंच गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में लगभग 300 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए वैरिएंट से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में एक बच्चे समेत 2 लोगों की मौत हो गई है।
देश में कोरोना के मामले
बुधवार तक कोरोना के नए वैरिएंट से कुल 7 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें महाराष्ट्र में तीन, दिल्ली-कर्नाटक में दो-दो मौतें शामिल हैं। बुधवार को दिल्ली सहित 15 राज्यों में 564 कोविड पॉजीटिव मरीज मिले। केरल में 114 संक्रमित, कर्नाटक में 112, पश्चिम बंगाल में 106 और दिल्ली में 105 संक्रमित मरीज मिले हैं।
दिल्ली में बच्चे और बुजुर्ग की मौत
दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के कारण एक पांच महीने के शिशु और 87 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। राजधानी में इस समय 562 सक्रिय मरीज हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए। मृतक शिशु को पहले से ही दौरे पड़ने की समस्या थी, वह निमोनिया से ग्रस्त था और उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। संक्रमण की चपेट में आने के बाद उसकी हालत और बिगड़ गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। दूसरी ओर, 87 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति पहले से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय और गुर्दे की बीमारियों सहित कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। कोविड निमोनिया ने उनकी स्थिति और बिगाड़ दी, जिसके चलते उनकी जान चली गई।
महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 105 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 32 मामले मुंबई से सामने आए। इस तरह राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,064 हो गई है। मंगलवार से अब तक कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के ये मामले कोल्हापुर, नवी मुंबई और डोंबिवली नगर क्षेत्रों से रिपोर्ट हुए हैं। ठाणे में भी चार नए केस मिले हैं, जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या 130 हो गई है। ठाणे में कोविड के कारण एक व्यक्ति की जान भी गई है।
गुजरात में बढ़ता संक्रमण
गुजरात में कोविड-19 के 119 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 508 हो गई है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली है। संक्रमितों में से 18 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जबकि बाकी 490 लोग घर पर ही आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं।
अन्य राज्यों में कोरोना के मामले
- आंध्र प्रदेश: 50 सक्रिय मामले
- असम: 8 सक्रिय मामले
- बिहार: 31 सक्रिय मामले
- हरियाणा: 63 सक्रिय मामले
- कर्नाटक: 436 सक्रिय मामले
- मध्य प्रदेश: 30 सक्रिय मामले
- पंजाब: 16 सक्रिय मामले
- राजस्थान: 103 सक्रिय मामले
covid 19 | covid 19 2025 | covid-19 case rise