/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/mra4XznXiPIMMu7SDWwy.jpg)
लखनऊ में कोरोना का पांचवा मरीज मिला Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर अब पांच हो गई है। त्रिवेणी इलाके में रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह व्यक्ति पिछले आठ वर्षों से हृदय रोग से पीड़ित है। फिलहाल उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। राहत की बात यह है कि लखनऊ में अब तक जितने भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, सभी की हालत ठीक है। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता के साथ निगरानी और जांच का कार्य कर रहा है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
अस्पतालों में RT-PCR जांच की सुविधा नहीं
लखनऊ समेत यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके बावजूद राजधानी के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में अब तक आरटी-पीसीआर जांच की सुविधा शुरू नहीं हो सकी है। अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए कोई ठोस तैयारी नहीं की गई है। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और किसी से हाथ मिलाने से बचें।
पांच लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि लखनऊ में अब तक पांच लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें त्रिवेणी नगर के 55 वर्षीय पुरुष, आशियाना के 60 वर्षीय पुरुष, रुचिखंड शारदानगर की 53 वर्षीय महिला, गोमतीनगर के विशालखंड का 20 वर्षीय युवक और डालीगंज की 78 वर्षीय वृद्ध महिला शामिल हैं। राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है।
यह भी पढ़ें- बिजली संकट ने बढ़ाई गर्मी की मार, लखनऊ में आज इन इलाकों में गुल रहेगी बत्ती
यह भी पढ़े : Lucknow News: पालीटेक्निक चौराहे पर सुबह 9 बजे से लगने लगता है भीषण जाम
यह भी पढ़े : Lucknow weather report: लखनऊ में तेज धूप के साथ जारी रहेगी बादलों की आवाजाही
यह भी पढ़ें :UP News: गोमती रिवर फ्रंट के बहाने अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज