/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/XQFSveAcvQxAWLv4PctV.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच, गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक जम्मू-कश्मीर के उरी और राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर भीषण गोलीबारी हुई। पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई इस गोलाबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। स्थिति अत्यधिक तनावपूर्ण बनी हुई है। इस पर विदेश मंत्रालय आज सुबह 10 बजे एक आधिकारिक ब्रीफिंग देगा।
पाकिस्तान के हमले नाकाम, भारत की बड़ी जवाबी कार्रवाई
गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट, उधमपुर समेत कई सैन्य ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की गई, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने समय रहते विफल कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है।
50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन नष्ट, रक्षा सिस्टम सक्रिय
भारतीय सेना ने उधमपुर, सांबा, नगरोटा और अखनूर जैसे क्षेत्रों में बड़ी संख्या में काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन चलाया। एल-70 गन, जू-23 मिमी, शिल्का और अन्य उन्नत काउंटर-UAS सिस्टम की मदद से 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन सफलतापूर्वक गिराए गए।
देशभर में हाई अलर्ट, हिमाचल में मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और अस्पतालों को 24x7 तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। ट्रॉमा सेंटर, प्रयोगशालाएं और आपातकालीन सेवाएं लगातार सक्रिय रखी गई हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट सामान्य, सतर्कता बढ़ी
Advertisment
दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा है कि ऑपरेशन सामान्य रूप से जारी हैं, लेकिन हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों को अपनी एयरलाइनों से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
निरीक्षण पर निकले सीएम उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी क्षेत्रीय स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू का दौरा शुरू किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि “मैं जम्मू शहर और आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन हमलों के बाद हालात का निरीक्षण करने जा रहा हूं।”
अमेरिका की मध्यस्थता की पेशकश
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की। उन्होंने दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील की और आतंकवादी संगठनों को समर्थन न देने की सलाह दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बयान दिया कि अमेरिका “मदद करने को तैयार” है लेकिन भारत और पाकिस्तान को “जैसे को तैसा” नीति पर रोक लगानी चाहिए।
Advertisment
India Pakistan border | India Pakistan conflict | breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions
India Pakistan border
India Pakistan conflict
breaking news india pakistan
Current Affairs India Pakistan
India Pakistan Latest News
india pakistan latest tension
India Pakistan News
India Pakistan Tension
India Pakistan Tensions
Advertisment