Advertisment

Shahbaz Sharif के आरोपों पर India का पलटवार, ‘संधि का उल्लंघन पहले पाकिस्तान ने किया

भारत ने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान के सिंधु जल संधि संबंधी आरोपों का कड़ा जवाब दिया है। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि आतंकवाद के जरिये इस संधि का पहला उल्लंघन पाकिस्तान ने किया था।

author-image
Ranjana Sharma
indus water
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। इस पर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि भारत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया है कि इस संधि का पहला उल्लंघन खुद पाकिस्तान ने आतंकवाद फैलाकर किया था।

Advertisment

विदेश राज्य मंत्री ने पाकिस्तान के आरोपों को खारिज किया

ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित संयुक्त राष्ट्र के पहले हिमनद सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने पाकिस्तान के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि का हमेशा सम्मान किया है, लेकिन पाकिस्तान ने सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देकर पहले इस संधि की भावना को ठेस पहुंचाई।

शरीफ बोले—भारत सिंधु जल को हथियार बना रहा

Advertisment

सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान ने जिस अंतरराष्ट्रीय मंच पर आवाज उठाई, उस पर भी भारत ने सवाल खड़े किए। कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि सिंधु जल संधि का उस मंच से कोई सीधा संबंध नहीं है, जहां शहबाज शरीफ ने यह मुद्दा उठाया। इससे साफ होता है कि पाकिस्तान न केवल संधियों का, बल्कि वैश्विक मंचों का भी राजनीतिक लाभ के लिए दुरुपयोग कर रहा है।शरीफ ने अपने भाषण में कहा था कि भारत सिंधु जल को हथियार बना रहा है और उसका "एकतरफा निर्णय" लाखों पाकिस्तानी नागरिकों की जान को खतरे में डाल रहा है। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ ने शरीफ के हवाले से लिखा, “भारत का सिंधु जल संधि को स्थगित करने का कदम न केवल गैरकानूनी है, बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण भी है।

पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को समर्थन 

भारत की तरफ से सिंह ने यह भी कहा कि सिंधु जल संधि को वर्ष 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता में इसलिए बनाया गया था ताकि दोनों देशों के बीच विश्वास बना रहे। लेकिन अब समय और परिस्थितियां बदल चुकी हैं — तकनीक, भू-राजनीति और जलवायु में बदलाव ने इस संधि के पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता को जन्म दिया है। साथ ही, पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को लगातार समर्थन देने की स्थिति में, भारत को भी अपनी रणनीति और रवैया बदलना जरूरी हो गया है।

Advertisment

भारत पर आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं

उन्होंने कहा कि संधियों का सम्मान तभी तक संभव है जब दूसरा पक्ष भी सद्भाव और मित्रता की भावना से उनका पालन करे। लेकिन पाकिस्तान ने वर्षों से आतंकियों को संरक्षण देकर और हमले कराकर खुद ही इस भरोसे को तोड़ा है। ऐसे में उसे अब भारत पर आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

Indus Water Treaty | India suspends Indus water treaty not present in content

India suspends Indus water treaty Indus Water Treaty
Advertisment
Advertisment