Advertisment

Weather: मई में भी खूब सताएगी गर्मी, बारिश भी करेगी परेशान

मई 2025 में भारत के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान और उत्तर भारत में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है। जानिए हीटवेव अलर्ट, बारिश का पूर्वानुमान और IMD की विस्तृत रिपोर्ट।

author-image
Dhiraj Dhillon
मौसम विभाग का अलर्ट, मई में भी खूब सताएगी गर्मी, बारिश भी करेगी परेशान

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक उत्तर भारत में मई माह के दौरान खूब गर्मी पड़ेगी यानी हीटवेव सताएगी तो बारिश भी परेशान करेगी। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि भारत के अधिकांश हिस्सों में मई 2025 में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है, हालांकि लगातार आंधी-तूफानों के कारण गर्मी पिछले साल जैसे उच्च स्तर तक नहीं पहुंचेगी। खासतौर पर उत्तर भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग का अलर्ट, मई में भी खूब सताएगी गर्मी, बारिश भी करेगी परेशान
Photograph: (Google)

इन क्षेत्रों में परेशान करेगी हीटवेव

IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और गंगा के तटीय इलाकों में लू वाले दिन सामान्य से अधिक हो सकते हैं। यहां गर्म हवाएं एक से चार दिन ज्यादा चल सकती हैं।गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक के क्षेत्रों में भी हीटवेव (Heatwave in May 2025) की आशंका जताई गई है। जबकि दक्षिण भारत में लू की संभावना कम है।

क्षेत्रों में सामान्य से अधिक वर्षा

IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के अनुसार, उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है। उत्तर भारत में 64.1 मिमी औसत से 109% अधिक बारिश का अनुमान है।
Advertisment
मौसम विभाग का अलर्ट, मई में भी खूब सताएगी गर्मी, बारिश भी करेगी परेशान
Photograph: (google)

अप्रैल में रिकॉर्ड लू और सूखा

  • अप्रैल 2025 में देश में लू वाले 72 दिन दर्ज किए गए। 
  • राजस्थान और गुजरात में 6–11 दिन और पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ में 4–6 दिन लू चली। 
  • IMD के मुताबिक, अप्रैल 1901 के बाद से 50वां सबसे सूखा महीना रहा।
    हालांकि दक्षिण भारत में 13वीं सबसे अधिक अप्रैल बारिश दर्ज की गई।

weather | current weather conditions | india weather forecast | india weather news | weather alerts

weather current weather conditions india weather forecast india weather news weather alerts
Advertisment
Advertisment