/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/DqX6sF0SYLXYudlVG1TJ.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक उत्तर भारत में मई माह के दौरान खूब गर्मी पड़ेगी यानी हीटवेव सताएगी तो बारिश भी परेशान करेगी। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि भारत के अधिकांश हिस्सों में मई 2025 में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है, हालांकि लगातार आंधी-तूफानों के कारण गर्मी पिछले साल जैसे उच्च स्तर तक नहीं पहुंचेगी। खासतौर पर उत्तर भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/Buq5koA7DCZ1RGGauK00.jpg)
इन क्षेत्रों में परेशान करेगी हीटवेव
क्षेत्रों में सामान्य से अधिक वर्षा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/SZrZvhAWIkRI8kf38IE5.jpg)
अप्रैल में रिकॉर्ड लू और सूखा
- अप्रैल 2025 में देश में लू वाले 72 दिन दर्ज किए गए।
- राजस्थान और गुजरात में 6–11 दिन और पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ में 4–6 दिन लू चली।
- IMD के मुताबिक, अप्रैल 1901 के बाद से 50वां सबसे सूखा महीना रहा।
हालांकि दक्षिण भारत में 13वीं सबसे अधिक अप्रैल बारिश दर्ज की गई।
weather | current weather conditions | india weather forecast | india weather news | weather alerts