/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/jLd2xhQ2E4v9HujryIr9.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 19 मई, 2025 तक लू चलने की चेतावनी जारी की है। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश ने गर्मी से राहत दी, और आज भी हल्की बारिश की संभावना है। इस बीच, ओडिशा में 16 मई को बिजली गिरने से छह महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत ने चिंता बढ़ा दी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/lTVHSYo31g9dQt1az03j.jpg)
ओडिशा में बिजली गिरने से त्रासदी
शुक्रवार को ओडिशा में आंधी-तूफान के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में कोरापुट (3), जाजपुर (2), गंजम (2), ढेंकनाल (1) और गजपति (1) जिलों में नौ लोगों की जान चली गई। कोरापुट में एक परिवार खेत में काम के दौरान झोपड़ी में छिपा था, जहां बिजली की चपेट में आ गया। कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/3SrzZbTlAY8VvUFUdlY7.jpg)
पूर्वोत्तर में बारिश, उत्तर-पश्चिम में लू
आईएमडी के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों में अगले पांच दिन बारिश जारी रहेगी, लेकिन असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में गर्म और आर्द्र मौसम रहेगा। उत्तर-पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश और लू दोनों की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में 18 मई, दक्षिण-पश्चिम यूपी में 17 मई, और उत्तरी मध्य प्रदेश में 18-19 मई को लू का प्रकोप रहेगा। बिहार और ओडिशा में गर्मी और उमस बनी रहेगी।
हिमाचल, पंजाब और राजस्थान में मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश में रोहतांग और कुंजम दर्रा में 16 मई को बर्फबारी हुई, लेकिन मैदानी इलाकों में धूप रही। 18-22 मई तक खराब मौसम की चेतावनी है, और 19 मई को सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के बठिंडा में तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रहा, और 19 मई से बारिश के साथ यलो अलर्ट है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा 45.8 डिग्री तक पहुंचा, और 20 मई तक 45-46 डिग्री तापमान की संभावना है।
लू से करें बचाव, सावधानी और सलाह
अधिकारियों ने लू और तूफान प्रभावित क्षेत्रों में सावधानी बरतने की सलाह दी है। हिमाचल में तेज हवाओं (50-57 किमी/घंटा) और छिटपुट बारिश (नांगल डैम में 13.8 मिमी) दर्ज की गई। नागरिकों से मौसम अपडेट पर नजर रखने और जोखिम भरे क्षेत्रों से बचने को कहा गया है।
india weather news | imd weather forecast today | india weather forecast | current weather conditions | weather
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)