/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/befunky-collage-19-2025-07-22-14-53-14.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कःभारतीय सेना को अमेरिका से अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर का पहला बैच मिल गया है, जिसे जोधपुर में तैनात किया जाएगा। सेना ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है। अपाचे को दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू हेलीकॉप्टरों में गिना जाता है और इसकी तैनाती से भारतीय सेना की ऑपरेशनल क्षमता में बड़ा इजाफा होगा।
अब तक तीन हेलीकॉप्टर भारत पहुंचे
सेना ने बताया कि यह पहला बैच लगभग 15 महीने की देरी के बाद भारत पहुंचा है। अमेरिकी कंपनी बोइंग द्वारा बनाए गए ये हेलीकॉप्टर 2020 में भारत द्वारा ऑर्डर किए गए थे। छह अपाचे हेलीकॉप्टरों के इस ऑर्डर की डिलीवरी पिछले साल होनी थी, लेकिन अब तक तीन हेलीकॉप्टर भारत पहुंचे हैं। पहले से भारतीय वायुसेना के पास 22 अपाचे हेलीकॉप्टर हैं। तीन नए हेलीकॉप्टरों के शामिल होने से कुल संख्या अब 25 हो गई है। ये हेलीकॉप्टर न सिर्फ दिन में बल्कि रात के अंधेरे में भी ऑपरेशन को अंजाम देने में सक्षम हैं। इनमें नाइट विजन और थर्मल सेंसिंग तकनीक लगी है, जिससे यह रात में भी दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हमला कर सकते हैं।
60 सेकंड में 128 मूविंग टारगेट्स को पहचान सकता
अपाचे की खास बात यह है कि यह 60 सेकंड में 128 मूविंग टारगेट्स को पहचान सकता है और एक मिनट में 16 लक्ष्यों को साध सकता है। इसकी फायरिंग स्पीड 625 राउंड प्रति मिनट है। इसमें हाइड्रा-70 रॉकेट और AGM-114 हेलफायर मिसाइल सिस्टम जैसे आधुनिक हथियार लगे हैं। अपाचे 280 से 365 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है और एक बार उड़ान भरने के बाद यह हेलीकॉप्टर करीब तीन से साढ़े तीन घंटे तक हवा में रह सकता है। भारत के अलावा यह हेलीकॉप्टर अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, इजरायल और मिस्र की सेनाओं में भी शामिल हैं। इनकी तैनाती से भारतीय सेना की ताकत और दुश्मन पर जवाबी हमले की क्षमता में बड़ी मजबूती आई है। indian army
Advertisment