/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/dimple-2025-06-29-19-21-33.jpeg)
शुभांशु के परिवार के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव व उनकी पत्नी डिंपल यादव। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी(samajwadi party) के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को #Axiom4Mission पायलट और भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के माता-पिता से उनके घर जाकर मुलाकात की। इस मौके पर अखिलेश यादव की पत्नी व सपा से सांसद डिंपल यादव(dimple yadav) भी मौजूद रहीं। अखिलेश यादव(akhilesh yadav) ने कहा कि शुभांशु ने न केवल लखनऊ बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है और हम सभी को उन पर गर्व है। सपा मुखिया ने कहा कि आने वाली पीढि़यां उनसे प्रेरणा लेंगी।
बचपन से अनुशसित रहे हैं शुभांशु
अखिलेश व डिंपल ने इस मुलाकात में शुभांशु के माता पिता से उनके बचपन, स्कूलिंग, ट्रेनिंग और मिशन के बारे में भी बातचीत की। माता पिता ने बताया कि शुभांशु बचपन से काफी होशियार व अनुशासित रहे हैं, उनकी उपलब्धि का यह अहम कारक रहा है। मुलाकात के बाद शुभांशु के पिता शंभु दयाल शुक्ला ने कहा कि पूर्व सीएम हमारे यहां आए, हमारे बच्चे का हालचाल पूछा और उसको शुभकामनाएं दी। हमें काफी खुशी हो रही है। हम उनका बहुत धन्यवाद करते हैं। उन्होंने शुभांशु को आशीर्वाद दिया, यह हमारे लिए गौरव की बात है।
यह भी पढ़ें : Crime News : आई लव यू रिद्धिमा... पापा मरकर भी करेंगे प्यार – सुसाइड नोट में बयां की बेटी से अंतिम मोहब्बत
यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा की तरह उसकी खाद भी नकली निकली?
यह भी पढ़ें : Ayodhya: राममंदिर में Titanium का प्रयोग, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला मंदिर
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update