/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/I8999JpKMH3XwS0xYbX5.jpg)
पुणे, वाईबीएन नेटवर्क
महाराष्ट्र साइबर सेल के समन जारी करने के बाद असम पुलिस भी समय रैना पर कार्रवाई करती नजर आ रही है। गुरूवार शाम, 13 फरवरी को असम पुलिस की अपराध शाखा इकाई की एक टीम पुणे में यूट्यूबर समय रैना को उनके आवास पर नोटिस देने पहुंची।
इसे भी पढ़ें-"India's Got Latent' Controversy : रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 पर कसा शिकंजा , कई राज्यों में FIR दर्ज
#WATCH | India's Got Latent Row | Maharashtra: A team of Crime Branch unit of Assam Police arrived in Pune earlier this evening to serve a notice to YouTuber Samay Raina at his residence. pic.twitter.com/tQsXY7naFC
— ANI (@ANI) February 13, 2025
साइबर सेल का दूसरी बार समन
महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन समय रैना को एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार समन भेजा है। समय के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई टिप्पणी के विवाद के बीच तलब किया है। हालांकि रैना ने समन का जवाब देने के लिए और समय मांगा है। इस वक्त समय अमेरिका में है 17 मार्च को वह लौटेंगे।
इसे भी पढ़ें-India's Got Latent controversy: विवाद पर समय रैना ने दी प्रतिक्रिया, बोले- जो हो रहा है, मेरे लिए संभालना मुश्किल
इसी बयान से मचा बवाल
अल्लाहबादिया ने माता-पिता को लेकर विवादास्पद बयान दिया था, जिससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शालीनता पर व्यापक बहस छिड़ गई थी। शो का एक छोटा क्लिप, वायरल है, उसमें अल्लाहबादिया एक प्रतियोगी से पूछते हुए दिखाई देते हैं, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन से.... करते देखना पसंद करेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे।"
इसे भी पढ़ें-Ranveer Allahbadia Controversy: YouTube ने हटाया 'India's Got Latent' का विवादित वीडियो