Advertisment

India's Got Latent controversy: विवाद पर समय रैना ने दी प्रतिक्रिया, बोले- जो हो रहा है, मेरे लिए संभालना मुश्किल

महाराष्ट्र साइबर विभाग ने मंगलवार को शो के खिलाफ़ एक प्राथमिकी दर्ज की और अल्लाहबादिया और रैना सहित 40 से ज़्यादा लोगों को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया।

author-image
Jyoti Yadav
समय रैना
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क

 इंडियाज गाट लेटेंट के शो पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा दिए गए आपत्तीजनक बयान से शुरू हुए विवाद पर अब आखिरकार दो दिनों के बाद समय रैना की प्रतिक्रिया सामने आई है। समय रैना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-" जो कुछ भी हो रहा है वह संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से India's Got Latent के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एक मात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उनको अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों का पूरी तरह से सहयोग करूंगा ताकि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सकें। धन्यवाद"। समय रैना ने इसी तरह का एक पोस्ट अपने एक्स हैंडल पर भी किया है। 

इसे भी पढ़ें- Ranveer Allahabadia Controversy: अपूर्वा मुखीजा, उर्फी जावेद, तन्मय भट्ट समेत पुलिस ने इन हस्तियों को भी किया तलब

समय रैना के चैनल से शो के सभी वीडियो डिलीट

बता दें समय रैना ने अपने चैनल से इंडियाज गाट लेटेंट के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं। इसी शो का क्लीप एक और चैनल पर अपलोड होते थे, उसे भी हटा लिया गया है। हालांकि विवादित वीडियो को 11 फरवरी को ही सरकार के आदेश के बाद यूट्यूब से हटा दिया गया। बता दें रणवीर इलाहाबादिया को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जब उनके शो के ताज़ा एपिसोड में माता-पिता के बारे में की गई उनकी टिप्पणियों के वीडियो क्लिप वायरल हो गए, जिसके बाद व्यापक स्तर पर कार्रवाई की मांग की गई। आलोचनाओं के बीच, अल्लाहबादिया ने एक वीडियो माफ़ी जारी की। 

Advertisment

इसे भी पढ़ें-Ranveer Allahbadia Controversy: YouTube ने हटाया 'India's Got Latent' का विवादित वीडियो

इनके बयान किए गए दर्ज 

महाराष्ट्र साइबर विभाग ने मंगलवार को शो के खिलाफ़ एक प्राथमिकी दर्ज की और अल्लाहबादिया और रैना सहित 40 से ज़्यादा लोगों को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया। एनसीडब्ल्यू ने 17 फरवरी को रणवीर इलाहाबादिया और अन्य को मामले में तलब किया। बुधवार, 12 फरवरी को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा के अलावा रणवीर इलाहाबादिया और चार अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- चौतरफा थू-थू के बाद यूट्यूबर Ranveer Allahabadia ने मांगी माफी, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

Advertisment
Advertisment