/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/SsIjhQ5zTbxliXTgweCE.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
इंदौर/ नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Raja Raghuvanshi Murder Case:राजा रघुवंशी हत्या मामले की जांच में इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ शिलांग और मेघालय पुलिस टीमें पिछले पांच दिनों से जुटी हैं। अतिरिक्त डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने बताया कि इस दौरान जांच के ताबड़तोड़ छापेमारी में एक प्रोपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया गया है, उसके खिलाफ ठोस साक्ष्य मिले हैं। गिरफ्तार किए गए प्रोपर्टी डीलर का नाम शिलोम जेम्स है और उस पर गहनों से भरा बैग फ्लैट से निकालकर ले जाने का आरोप है। बैग में सोनम के करीब पांच लाख के गहने थे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/abWw3cxJ4ezs0wUEQvlk.jpg)
कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मांगेगी पुलिस
Advertisment
Raja Raghuvanshi Murder Case: एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि इंदौर में हुई जांच पड़ताल और छापेमारी के दौरान इंदौर पुलिस ने मेघालय पुलिस का पूरा सहयोग किया। पुलिस टीमों ने इंदौर में पूर्ण सहयोग के साथ काम किया। उन्होंने बताया कि आज ही कोर्ट से प्रोपर्टी डीलर की ट्रांजिट रिमांड मांगी जाएगी। ट्रांजिट रिमांड मंजूर होने के बाद मेघालय पुलिस उसे आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ ले जाएगी। उन्होंने बताया कि मामले की तह तक जाने के लिए चल रही पूछताछ के दायरे में अब तक कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जो रहस्यमयी हत्या के पीछे साजिश के नेटवर्क को उजागर करेंगे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/bUozc54gkJOzanMLIs4p.jpg)
बिंदुवार समझिए अब तक क्या हुआ
- शिलांग–मेघालय पुलिस टीमें इंदौर में पांच दिन से कर रही जांच
- इंदौर क्राइम ब्रांच ने दी ठोस सहायता
- प्रोपर्टी डीलर गिरफ्तार, आज ट्रांजिट रिमांड की सुनवाई
- आगे की जांच में कई और गिरफ्तारियों की आशंका
क्या खुलेगा सोनम के काले बैग का राज
दरअसल राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार किए विशाल उर्फ विक्की ने पूछताछ के दौरान पुलिस को उस काले बैग का राज बताया था, जिसकी तलाश में पुलिस परेशान है। यह वही बैग जिसमें गहने और कपड़े भरकर सोनम इंदौर में किराए के फ्लैट में पहुंची थी।शिलोम जेम्स नाम का प्रोपर्टी डीलर इस बैग को कार में रखकर उस फ्लैट से ले गया था, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस प्रोपर्टी डीलर तक पहुंची।
raja raghuvanshi and sonam case | meghalaya murder case | meghalaya murder mystery | meghalaya police | Honeymoon Tragedy not present in content
Honeymoon Tragedy
meghalaya murder case
meghalaya murder mystery
meghalaya police
raja raghuvanshi and sonam case
Advertisment