Advertisment

Raja Raghuvanshi murder case: पुलिस ने नहीं मांगी रिमांड, पति की कातिल सोनम और राज भेजे गए जेल

राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार सोनम और राज को शनिवार को शिलांग कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस की ओर से दोनों आरोपियों की रिमांड की मांग नहीं की गई, जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

author-image
Mukesh Pandit
प्यार — धोखा और खूनी साजिश का खुला राज! पहली बार समाने आईं हत्यारों की तस्वीरें | यंग भारत न्यूज

| यंग भारत न्यूज

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शिलांग, आईएएनएस। राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार सोनम और राज को शनिवार को शिलांग कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस की ओर से दोनों आरोपियों की रिमांड की मांग नहीं की गई, जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले, 19 जून को हत्याकांड में शामिल सभी पांचों आरोपियों को रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान कोर्ट ने सोनम और राज की रिमांड दो दिन के लिए बढ़ाई थी और तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए थे।

हनीमून के दौरान राजा की हत्या की गई

बता दें कि राजा रघुवंशी (28) और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (24) 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में नोंग्रियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद लापता हो गए थे। बाद में राजा रघुवंशी का शव बरामद किया गया था।

प्यार — धोखा और खूनी साजिश का खुला राज! पहली बार समाने आईं हत्यारों की तस्वीरें | यंग भारत न्यूज
हत्कीया के आरोपियों की तस्वीरें | यंग भारत न्यूज

सभी आरोपी जेल भेजे गए

इस मामले की जांच के दौरान गिरफ्तारी के बाद, सभी पांचों आरोपियों सोनम और चार अन्य सोनम का प्रेमी राज सिंह कुशवाह (21), आनंद सिंह कुर्मी (23), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) को 11 जून को शिलांग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने सभी पांचों आरोपियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

शक की सुई सोनम की तरफ घूमी

सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर (मध्य प्रदेश) में हुई थी और 20 मई को हनीमून के लिए दोनों गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे। इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी का क्षत-विक्षत शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा-चेरापूंजी इलाके में वेई सावडोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक खाई से बरामद किया गया था। मामले में जांच आगे बढ़ी तो शक की सुई सोनम की तरफ घूमी। इसी बीच सोनम ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस घटना के पीछे सोनम मास्टरमाइंड थी।
 raja raghuvanshi and sonam | Raja Raghuvanshi | Raja Murder Latest Update | raja and sonam raghuvanshi | Raja Iqbal MCD Mayor 

Advertisment

Raja Iqbal MCD Mayor raja and sonam raghuvanshi Raja Murder Latest Update Raja Raghuvanshi raja raghuvanshi and sonam
Advertisment
Advertisment