/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/lTW7ohhXOVjkzMGbdb3m.jpg)
Photograph: (google )
मोदी सरकार ने 1997 बैच के आईपीएस विजय कुमार को दिल्ली बुलाया है और स्पेशल जिम्मेदारी सौंपी है। जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और तेज-तर्रार ऑफिसर पिछले कुछ सालों से कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जंग छेड़े हुए थे। विजय कुमार के रहते हुए ही जम्मू-कश्मीर में धारा-370 को हटाया गया और इस दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था अंडर कंट्रोल रही, जिसे लेकर उनकी काफी तारीफ हुई थी। विजय कुमार अब दिल्ली में तैनात किये गए हैं। दिल्ली में जिस तरह से गैंगवार की घटनाएं बढ़ रही हैं, उसके मद्देनजर ये तैनाती काफी मायने रखती है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से नीरज बवानिया गैंग काफी सक्रिय रहा है। हत्या,लूट, फिरौती की घटनाओं की वजह से दिल्ली पुलिस की साख दांव पर लगी है। ऐसी हालात में विजय कुमार का आना काफी मायने रखता है।
यह भी पढ़ें-: UP NEWS: जमीन खरीदने और बेचने के नाम पर भूमाफियाओं ने की लाखों की ठगी
कौन हैं IPS अधिकारी विजय कुमार
बिहार के सहरसा जिले के रहनेवाले विजय कुमार ने नई दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल की। विजय कुमार जम्मू-कश्मीर कैडर के एकमात्र आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवाद विरोधी शाखा, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में काम किया है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर नकेल कसने में विजय कुमार ने अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई है। विजय कुमार के कार्यकाल में ही जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया गया था।
दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी कई सवाल खड़े कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में इसे एक मुद्दा भी बनाया जा रहा है। ऐसे में विजय कुमार को दिल्ली पुलिस का विशेष आयुक्त बनाए जाने की खबर है। चुनाव से ठीक पहले विजय कुमार की तैनाती काफी अहम मानी जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
Saif Ali Khan पर चाकू से हुआ हमला, लीलावती अस्पताल में हुए एडमिट, जानिए पूरा मामला\
इस एक्टर से शादी रचाना चाहते थे Shah Rukh Khan, कॉल पर किया था इजहार