/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/jlVLrl3lemaAR8uEQzzB.jpg)
s
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
Saif Ali Khan Latest News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के साथ 15 जनवरी, 2025 को एक बड़ी घटना घटित हुई। दरअसल, बीती रात एक्टर पर चाकू से हमला हुआ, जिसे सुनकर फैन्स चौंक गए। इस घटना के बाद से ही हर कोई जानना चाहता है कि आखिर सैफ के साथ इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई। मीडिया रिपोर्टेस की मानें तो 15 जनवरी की देर रात 2:30 बजे एक अज्ञात इंसान एक्टर के घर के अंदर घुस आया, जब एक्टर अपने परिवार के साथ सो रहे थे। फिर जैसे ही सैफ की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि वह घुसपैठिया नौकरानी से बहस कर रहा है। इसी दौरान जब सैफ ने उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की तो उसने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे सैफ बुरी तरह से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में अदा शर्मा करेंगी शिव तांडव स्त्रोतम, भक्ति भाव का बनेगा माहौल
बता दें कि बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और वह मामले की जांच कर रही है। सैफ अली खान के साथ हुई इस घटना पर मुंबई पुलिस DCP ने बताया कि 15 जनवरी की देर रात एक्टर के घर में एक अज्ञात व्यक्ति घुस आया, जिसके बाद घुसपैठिए और सैफ के बीच हाथापाई हुई, जिसमें एक्टर घायल हुए और उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। सैफ फिलहाल OT में एडमिट हैं।
रीड की हड्डी है बुरी तरह घायल
अस्पताल के डॉक्टर्स से बात करने पर बता चला कि एक्टर की अभी सर्जरी चल रही है. बता दें कि सैफ इस हमले में बुरी तरह से घायल हुए हैं, उन्हें कई चोटें आई हैं. एक्टर के बाएं हाथ पर एक कट लगा है और उनकी पीठ में कोई चीज घुसी हुई है. इसके अलावा सैफ की गर्दन के पीछे 10 सेंटीमीटर का कट लगा हुआ है.
सैफ के फैन्स रखें धैर्य
बता दें कि फिलहाल सैफ अली खान की अस्पताल में सर्जरी चल रही है. ऐसे में उनके फैन्स और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध किया जाता है.