Advertisment

राजस्थान के पूर्व मंत्री से निकला ISI Agent का कनेक्शन, जानिए कौन है Shakoor Khan?

राजस्थान के जैसलमेर से एक पाकिस्तानी जासूस को पकड़ा गया है। सरकारी कर्मचारी शकूर खान पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का आरोप है। उसका पूर्व मंत्री से कनेक्शन निकला है।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
ISI AGENT SHAKOOR KHAN
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। देश की सुरक्षा एजेंसियों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। राजस्थान के जैसलमेर से एक पाकिस्तानी जासूस को पकड़ा गया है। सरकारी कर्मचारी शकूर खान पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का आरोप है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, शकूर खान लंबे समय से देश की खुफिया जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचा रहा था। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले शकूर खान का  राजस्थान के पूर्व मंत्री से कनेक्शन निकला है।

पूर्व मंत्री साले से क्या कनेक्शन है?

शकूर खान फिलहाल जैसलमेर के रोजगार विभाग में तैनात है। शकूर इससे पहले वह राजस्थान के पूर्व मंत्री साले मोहम्मद का निजी सचिव भी रह चुका है। आपको बता दें कि साले मोहम्मद कांग्रेस नेता हैं अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके हैं।  खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला था कि वह ISI के संपर्क में है, जिसके बाद उस पर कड़ी नजर रखी गई। सबूत जुटाने के बाद बुधवार को उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए जयपुर भेजा गया है।

पहले भी जैसलमेर से मिले जासूस

इससे पहले मई महीने में जैसलमेर से ही पठान खान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जो सीमा से सटे इलाकों की सामरिक जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। एजेंसियों की जांच में सामने आया था कि पठान सेना की गतिविधियों की वीडियो और तस्वीरें ISI को भेजता था, जिसके बदले उसे पैसे मिलते थे।

भारत में ISI एजेंट की गिरफ्तारियां

इस ऑपरेशन के तहत कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जिस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का समर्थन करने का आरोप है, इस समय जेल में है। इसके अलावा हाल ही में गुजरात के कच्छ जिले से सहदेव सिंह गोहिल को पकड़ा गया, जो बीएसएफ और नौसेना की सूचनाएं वॉट्सऐप के जरिए पाक एजेंट्स को भेज रहा था। वह लखपत तालुका में स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मी के तौर पर काम कर रहा था। सुरक्षा एजेंसियों की यह सख्ती संकेत देती है कि अब देश के भीतर छिपे जासूसी नेटवर्क को बेनकाब करने का अभियान और तेज़ हो चुका है।

 ISI Agent in India | jaislmer 

ISI ISI Agent in India jaislmer
Advertisment
Advertisment