Advertisment

Indo-pak Tension: जैसलमेर में संदिग्ध गतिविधियों से सनसनी: SP सुधीर चौधरी बोले- 12 गिरफ्तार

जैसलमेर में पुलिस ने संदिग्ध वस्तुओं और सीमा पार कॉल से जुड़ी गतिविधियों पर 12 लोगों को पकड़ा है। SP सुधीर चौधरी ने लोगों से सतर्क रहने और सोशल मीडिया पर कुछ भी साझा न करने की अपील की है।

author-image
Dhiraj Dhillon
एसपी सुधीर चौधरी

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर में संदिग्ध गतिविधियों के चलते सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ा दी गई है।  सुरक्षा बलों ने जैसलमेर के एक खेत में गिरी एक मिसाइल को निष्क्रिय कर दिया, जिसे कल बरामद किया गया था। SP सुधीर चौधरी ने रविवार को मीडिया को जानकारी दी कि “स्थिति फिलहाल कमोबेश सामान्य है, लेकिन कुछ स्थानों पर गोला-बारूद और संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं।”उन्होंने आम जनता से अपील की कि “किसी भी संदिग्ध वस्तु के पास न जाएं, तुरंत पुलिस को सूचित करें, और ऐसी किसी भी वस्तु की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा न करें। पुलिस की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें।”
Advertisment

संदिग्ध कॉल मामलों में 12 गिरफ्तार

SP चौधरी ने बताया कि पुलिस ने अब तक चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है, और जांच जारी है। इसके अलावा सीमा पार से संदिग्ध कॉल्स के मामलों में 12 और लोगों को पकड़ा गया है, जो पुलिस की निगरानी में हैं।उन्होंने यह भी कहा कि, “जो कोई भी सीमा पार से कॉल कर रहा है, वह हमारे रडार पर है। कार्रवाई पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ की जा रही है।”राजस्थान पुलिस इस पूरी घटना को सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर मान रही है और सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
Advertisment

बाड़मेर में आसमान से संदिग्ध वस्तु गिरी 

इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती तनावपूर्ण स्थिति के बीच, रविवार सुबह जैसलमेर के सदर क्षेत्र के पोहड़ा गांव में पुराने हैंड ग्रेनेड और कुछ जंग लगे कारतूस बरामद हुए। वहीं, बाड़मेर में तड़के एक विस्फोट के साथ आसमान से संदिग्ध वस्तु गिरी, जिसे सेना ने कब्जे में ले लिया है। इससे पहले, 10 मई को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जैसलमेर पहुंचे थे। वहां उन्होंने सिविल डिफेंस टीम और स्थानीय लोगों के साथ एक बंकर में समय बिताया और भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर लगातार अपडेट लेते रहे।

ट्रेन संचालन सामान्य हुआ

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “भारत की ओर आंख उठाने से पहले दुश्मनों को भारतवासियों का हौसला देख लेना चाहिए। जो हम पर आंख उठाएगा, वो फिर कभी कुछ देखने लायक नहीं रहेगा।”युद्ध जैसे हालातों को देखते हुए रेलवे ने पहले राजस्थान से जुड़ी 16 ट्रेनों को पूरी तरह और 11 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया था। अब इन सभी ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है।
India Pakistan Tensions | India Pakistan Tension | India Pakistan Relations | india pakistan news update | india pakistan news live | India Pakistan News | india pakistan latest tension | India Pakistan Latest News | india pakistan ceasefire | India Pakistan conflict | India Pakistan border | india pakistan
India Pakistan Relations India Pakistan Tension india pakistan latest tension India Pakistan conflict India Pakistan Tensions India Pakistan border India Pakistan News India Pakistan Latest News india pakistan news update india pakistan india pakistan ceasefire india pakistan news live
Advertisment
Advertisment