Advertisment

Axiom-4 मिशन में देरी पर इसरो का बयान, ‘सुरक्षा और मिशन की पूर्णता सर्वोपरि’

Axiom-4 मिशन, जिसमें भारत के शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) भेजा जाना था, फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। मिशन की देरी की मुख्य वजह ISS के रूसी मॉड्यूल में लीकेज की जांच है।

author-image
Ranjana Sharma
PM Modi (7)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: Axiom-4 मिशन के लगातार स्थगित होने के बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि इसरो के लिए सुरक्षा और मिशन की संपूर्णता शीर्ष प्राथमिकता है। संगठन ने कहा है कि वह इस दिशा में नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स के साथ मिलकर काम कर रहा है।

अनिश्चितकाल के लिए टला मिशन 

गौरतलब है कि भारत के शुभांशु शुक्ला को तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथAxiom-4वाणिज्यिक मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा पर भेजा जाना था। हालांकि, मिशन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कहा, कि सुरक्षा और मिशन की पूर्णता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम एक्सिओम स्पेस, नासा और स्पेसएक्स के साथ समन्वय में इस मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं।

ISS मॉड्यूल में लीकेज के कारण मिशन स्थगित

NASA ने गुरुवार को जानकारी दी कि अंतरिक्ष स्टेशन के रूसी मॉड्यूल में लीक की जांच के चलते Axiom-4 मिशन को फिलहाल स्थगित किया गया है। नासा ने अपने बयान में कहा कि नासा और एक्सिओम स्पेस ने Axiom-4 मिशन को तब तक के लिए टाल दिया है, जब तक सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं पर संतोषजनक समाधान नहीं हो जाता।

कई बार बदली गई लॉन्च की तारीखें

Axiom-4 मिशन को पहले 29 मई 2025 को लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी और सुरक्षा कारणों से इसे 8 जून, फिर 10 और 11 जून को भी स्थगित करना पड़ा। अब मिशन को आगे कब किया जाएगा, इसको लेकर कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है। Axiom-4 मिशन भारत के लिए एक ऐतिहासिक निजी अंतरिक्ष यात्रा बनने जा रहा था, क्योंकि यह मिशन भारत की प्राइवेट स्पेस फ्लाइट की दुनिया में वापसी का प्रतीक है। शुभांशु शुक्ला की इस उड़ान को लेकर देशभर में उत्सुकता थी। हालांकि, वर्तमान परिस्थितियों में मिशन का टलना सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक ज़िम्मेदार कदम माना जा रहा है।
Advertisment
ISRO
Advertisment
Advertisment