/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/l4vRSSZYZWmQfMeuCHf1.jpg)
Photograph: (IANS)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली,आईएएनएस।भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बावजूद भारतीय वायुसेना (IAF) ने स्पष्ट किया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी सक्रिय है। भारतीय वायुसेना ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा कि ऑपरेशन को “राष्ट्रीय हितों के अनुरूप, सटीक और गोपनीय ढंग से” अंजाम दिया जा रहा है।
Advertisment
वायुसेना की अफवाहों से बचने की अपील
IAF ने कहा, “ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी समय आने पर साझा की जाएगी।” साथ ही वायुसेना ने अफवाहों और असत्यापित खबरों से बचने की अपील की है।इस बयान के कुछ ही घंटे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है। यह समझौता अमेरिका की मध्यस्थता के बाद हुआ है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री बोले
हालांकि, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने युद्धविराम का कुछ ही घंटों में उल्लंघन किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने कड़ी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है और किसी भी घुसपैठ को रोका जा रहा है।भारत सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी प्रकार जवाब दिया जाएगा।
india pakistan | India Pakistan border | india pakistan ceasefire | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | india pakistan news update | india pakistan news live | India Pakistan Relations | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions
India Pakistan Relations
India Pakistan Tension
india pakistan latest tension
India Pakistan conflict
India Pakistan Tensions
India Pakistan border
India Pakistan News
India Pakistan Latest News
india pakistan news update
india pakistan
india pakistan ceasefire
india pakistan news live
Advertisment