/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/fxnuzw5p0sUvTQZS6mYM.jpg)
Photograph: (IANS)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने आधिकारिक आवास पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख शामिल रहे।यह बैठक उस समय हुई जब भारत-पाक सीमा पर हालिया संघर्ष विराम उल्लंघनों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हालांकि फिलहाल किसी नई घटना की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बीते शनिवार को पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम तोड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।
Advertisment
शनिवार को सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी थी सहमति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शनिवार को संघर्ष विराम की घोषणा के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी थी। हालांकि पाकिस्तान द्वारा बाद में फिर से उल्लंघन किए जाने के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
विदेश मंत्री बोले- आतंकवाद के खिलाफ भारत अडिग
Advertisment
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने साफ कहा कि भारत आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ अपने सख्त और अडिग रुख पर कायम है। भारत ने सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधियों पर भी चिंता जताई और स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर, गुजरात और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध उड़ानें देखी गईं, जिन्हें रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए।
विदेश सचिव बोले थे हमारी सेना तैयार
शनिवार देर रात विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस वार्ता में कहा, "भारत पाकिस्तान से अपेक्षा करता है कि वह संघर्ष विराम उल्लंघन रोके और स्थिति को जिम्मेदारी से संभाले। हमारी सेना पूरी सतर्कता के साथ हर चुनौती के लिए तैयार है।"
Advertisment
शहबाज बोले- विराम समझौते के लिए प्रतिबद्ध
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बयान जारी कर कहा कि उनका देश संघर्ष विराम समझौते को ईमानदारी से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और क्षेत्रीय शांति को एक नई दिशा देने का इच्छुक है।
Advertisment
इनपुटः आईएएनएस
Advertisment