Advertisment

Jaish module मॉड्यूल पर कड़ी कार्रवाई, अनंतनाग से हरियाणा की महिला डॉक्टर हिरासत में

जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल की जांच में CIK ने अनंतनाग से हरियाणा की डॉक्टर प्रियंका शर्मा को फोन ट्रेल के आधार पर हिरासत में लिया। मोबाइल और सिम जब्त कर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है।

author-image
Ranjana Sharma
Ramesh Gholap7 (8)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: जैश-ए-मोहम्मद के टेरर मॉड्यूल की जांच के बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीमों ने बड़ी कार्रवाई की है। अनंतनाग में छापेमारी के दौरान हरियाणा की एक महिला डॉक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हिरासत में ली गई डॉक्टर की पहचान रोहतक (हरियाणा) की डॉ. प्रियंका शर्मा के रूप में हुई है। वह जीएमसी अनंतनाग में तैनात थी और मलखनाग क्षेत्र में किराए के एक मकान में रह रही थी।

फोन कॉल ट्रेल में महिला का नाम आया सामने 

सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान फोन कॉल ट्रेल में उसका नाम सामने आने के बाद टीमें उसके ठिकाने पर पहुंचीं। मौके से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा की टीम उसके परिवार और बैकग्राउंड की विस्तृत जानकारी जुटा सकती है।

यहां भी हुई कार्रवाई 

इससे पहले, पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में NIA ने हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के MBBS छात्र जानीसुर आलम उर्फ निसार आलम को हिरासत में लिया था। उससे पूछताछ के बाद शनिवार शाम उसे रिहा कर दिया गया। वह लुधियाना में रहता है और मां व बहन के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने अपने पैतृक गांव गया था।

उत्तर प्रदेश में भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

जैश मॉड्यूल को लेकर उत्तर प्रदेश में भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। राज्य में करीब 200 कश्मीरी मूल के मेडिकल स्टूडेंट्स और डॉक्टर जांच के दायरे में हैं। यूपी ATS विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज से संपर्क बनाए हुए है। कानपुर, लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर समेत कई शहरों में संस्थानों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एजेंसियां सभी लोकेशंस को हाई-सक्रूटनी मोड में रखकर जैश मॉड्यूल से संभावित कनेक्शनों की पड़ताल कर रही हैं।

Advertisment
attack on s Jaishankar Delhi Blast Delhi Blast Investigation
Advertisment
Advertisment