/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/w4BdWekGFwMPfXkEqAwd.jpg)
जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क |चंबा सेरी में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगरराष्ट्रीय राजमार्ग बंद हुआ। बहाली का काम जारी है। SSP ट्रैफिक आदिल हामिद ने बताया, "चंबा सेरी में रातभर से हल्की बारिश हो रही है और यहां भारी भूस्खलन हुआ है। बहाली का काम चल रहा है, मलबे को साफ करने में लगभग 3-4 घंटे और लगेंगे।"
#WATCH रामबन: SSP ट्रैफिक आदिल हामिद ने बताया, "चंबा सेरी में रातभर से हल्की बारिश हो रही है और यहां भारी भूस्खलन हुआ है। बहाली का काम चल रहा है, मलबे को साफ करने में लगभग 3-4 घंटे और लगेंगे..." https://t.co/umqNfWGrSzpic.twitter.com/kTZb2T6C79
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025
बादल फटने के कारण हुआ भूस्खलन
बता दें, जम्मू-कश्मीरके रामबन जिले में बादल फट गया। जिससे अचानक बाढ़ आ गई। बादल फटने के कारण जिले के चंबा सेरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 44) पर भूस्खलन हुआ। फिलहाल हाईवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
भारी बारिश और तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार, 2 मई की शाम को डल झील और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है कि डल झील, वुलर झील और बाकी सभी झीलों में नौका विहार न करें। मौसम सही नहीं रहेगा, तेज आंधी -तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
jammu and kashmir | jammu kashmir