/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/UxX6KZEXL0QVoz09ycCk.jpg)
शुक्रवार को मुख्यमंत्री अपनी जापान यात्रा के चौथे दिन जापान के शहर क्योटो में स्थित संजूसांगेंडो (Sanjusangendo) मंदिर का दौरा किया। Photograph: (google)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, जो राज्य के लिए निवेश की मांग के लिए जापान की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री जापान के शहर क्योटो में स्थित संजूसांगेंडो (Sanjusangendo) मंदिर का दौरा किया।
Madhya Pradesh CM मोहन यादव जापान दौरे पर, बोले- राज्य को नई ऊंचाई पर पहुंचाना मेरा लक्ष्य
उद्योगपतियों को 24 और 25 फरवरी को भोपाल आमंत्रित किया
मोहव यादव मध्य प्रदेश के विकास और राज्य में निवेश के लिए उद्योगपतियों को आंमत्रित करने के उद्देश्य से जापान 4 दिन के जापान दौरे पर हैं। बीते गुरूवार मोहन यादव ने उन्होंने ओसाका में मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर एक संवादात्मक सत्र (Investment Session) में भाग लिया और उद्योगपतियों को 24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन (Global Investors Summit) में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी किया। सत्र के बाद यादव ने मीडिया को बताया कि उन्हें जापानी निवेशकों से "अच्छी प्रतिक्रिया" मिल रही है और उन्हें कई अच्छे प्रस्ताव भी मिले हैं।
CM मोहन यादव ने अपनी जड़ों से जुड़ें रहने का संदेश दिया,
"हम निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए यहां आए हैं, हम भारतीय निवेशकों के साथ जापान के विभिन्न शहरों में रोड शो कर रहे हैं और हम जापानी निवेशकों से भी बात कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि हमें हर जगह से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। मुझे खुशी है कि हर क्षेत्र के बारे में हमारी बात सुनी जा रही है और हमें प्रस्ताव भी मिल रहे हैं।"
अपनी यात्रा के तीसरे दिन के दौरान मुख्यमंत्री ने NRI’s को संबोधित करते हुए कहा कि जापान में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों को अपनी जड़ों से जुड़ें रहने का संदेश दिया और साथ ही उनसे ये आग्रह भी किया कि वे 24-25 फरवरी को भोपाल में होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर समिट (Global Investors Summit) में राज्य के विकास में योगदान दें।
महाकुंभ भगदड़ में लखनऊ की मंजू पांडे की मौत, सदमे में परिवार, भाजपा विधायक घर पहुंचे
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)