Advertisment

Jyoti Malhotra को मिला वकील, पाकिस्तान जासूसी मामले में जेल में है यूटयूबर

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा ने वकील मुकेश कुमार को नियुक्त किया है। फॉरेंसिक जांच में व्हाट्सऐप और टेलीग्राम चैट्स से जुड़े कोडवर्ड्स और संवेदनशील डेटा का खुलासा हुआ है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Jyoti Malhotra- Youtuber

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Youtuber Jyoti Malhotra Spy Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा ने अदालत में मुकेश कुमार को अपना वकील नियुक्त किया है। गुरुवार को अदालत में उनका वकालतनामा दाखिल किया गया। इससे पहले ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने आर्थिक स्थिति खराब होने की बात कहकर वकील न कर पाने की बात कही थी।अधिवक्ता मुकेश कुमार ने कहा- ज्योति मल्होत्रा ने मुझे कल अपना वकील नियुक्त किया है। मैंने अदालत में वकालतनामा दाखिल कर दिया है। अब केस की सभी जानकारियां जुटाकर अगली रणनीति तय की जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि अगली सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो सकती है।

Youtuber Jyoti Malhotra
Photograph: (Google)

 फॉरेंसिक जांच में बड़ा खुलासा

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज्योति के वित्तीय लेन-देन और बैंक खातों की गहन जांच की जा रही है। अब तक की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे गंभीर हैं।ज्योति के पास से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए हैं।मोबाइल और लैपटॉप से मिला 12 टेराबाइट डेटा जांच एजेंसियों के पास भेजा गया है।डेटा में व्हाट्सऐप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स पर की गई बातचीत शामिल है।ज्योति ने कोडवर्ड्स के माध्यम से संवेदनशील जानकारी साझा की, ताकि भारतीय एजेंसियों को चकमा दिया जा सके।
Jyoti Malhotra
Photograph: (Google)

14 दिन की पुलिस हिरासत में है ज्योति

Advertisment
गौरतलब है कि ज्योति मल्होत्रा इस समय 14 दिन की पुलिस रिमांड में है। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है और कई बिंदुओं पर जांच एजेंसियां साक्ष्य जुटा रही हैं।ज्योति मल्होत्रा केस न केवल आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा है बल्कि यह भारत में चल रहे साइबर-आधारित जासूसी नेटवर्क पर भी सवाल उठाता है। आने वाले दिनों में यह केस कई और परतें खोल सकता है।
jyoti malhotra spy Jyoti Malhotra
Advertisment
Advertisment