/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/z0JLWb8SMEnqupjIAZ51.jpg)
Photograph: (Google)
मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क।
एक ओर जहां कामरा पर कमेडी भारी पड़ गई है वहीं इस मामले को लेकर Mumbai से Delhi तक सियासी घमासान मच गया है। संसद के बाहर इस मुद्दे पर भाजपाईयों ने जमकर भड़ास निकाली तो मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कामरा को घेरा और कहा कि डिप्टी सीएम की अवमानना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि इस बीच कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के आरोप 11 शिव सैनिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं हैबिटेट स्डूडियो ने अपना परिसर बंद कर दिया है।
#WATCH कुणाल कामरा विवाद: वीडियो मुंबई पुलिस द्वारा शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल को मेडिकल के बाद अस्पताल से बाहर ले जाने का है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2025
उन्होंने कहा, "हमारा नेता कैसा हो? एकनाथ शिंदे जैसा हो।"
पुलिस ने स्टूडियो में तोड़फोड़ के सिलसिले में 11 लोगों के खिलाफ मामला… pic.twitter.com/6iPJkJAkPA
जानिए क्या है पूरा मामला
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में उन्हें 'गद्दार' कहकर कटाक्ष किया और आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस शो का वीडियो वायरल होने के बाद शिवसैनिक भड़क गए और मुंबई स्थित कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी, जहां विवादित शो की शूटिंग हुई थी। सोमवार को मुंबई पुलिस ने शिवसेना शिंदे के यूथ विंग के महासचिव राहुल कनाल समेत 11 शिव सैनिकों को गिरफ्तार कर लिया। राहुल कनाल का मेडिकल कराने के बाद जब पुलिस उन्हें लेकर निकली तो शिव सैनिकों ने एकनाथ के पक्ष में नारे बाजी की। अधिकारियों के अनुसार, शिवसेना नेता राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ बीती रात हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोड़फोड़ करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
#WATCH | Mumbai: BMC officials arrive at Unicontinental Studio in Khar area of Mumbai. The officials have arrived here with hammers. Details awaited. pic.twitter.com/dLb1O2z3uT
— ANI (@ANI) March 24, 2025
‘हैबिटेट स्टूडियो’ ने परिसर बंद करने का ऐलान
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं के विरोध और तोड़फोड़ के बाद ‘हैबिटेट स्टूडियो’ ने सोमवार को परिसर बंद करने की घोषणा की। रविवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। नाराज शिवसेना बड़ी संख्या में रविवार रात ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ के बाहर जमा हो गए, जहां क्लब स्थित है। उन्होंने होटल और क्लब परिसर में तोड़फोड़ की थी। बता दें कि इसी ‘हैबिटेट क्लब’ में विवादित शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का आयोजन हुआ था।
फडणवीस ने टिप्पणी की निंदा की, माफी की मांग
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य को 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' के रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता। पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी की आजादी है, लेकिन इसका मतलब अनियंत्रित बयानबाजी नहीं है। उन्होंने कामरा से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा, "स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह कुछ भी बोल सकते हैं। महाराष्ट्र की जनता ने तय कर लिया है कि देशद्रोही कौन है। कामरा को माफी मांगनी चाहिए, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
फडणवीस बोले- शिंदे को बदनाम करने की साजिश
देवेंद्रफडणवीस ने कामरा की टिप्पणी को शिंदे को बदनाम करने की साजिश बताया है। और जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा, "हास्य का अधिकार है, लेकिन अगर यह जानबूझकर उपमुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह सही नहीं है।" फडणवीस ने कामरा पर कटाक्ष करते हुए उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जोड़ा और कहा, "कामरा ने राहुल गांधी द्वारा दिखाई गई वही लाल संविधान की किताब पोस्ट की है। इन दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा है। संविधान हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है, लेकिन इसकी सीमाएं भी हैं।"
अजीत पवार और शिवसेना का भी विरोध
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी इस विवाद पर टिप्पणी करते हुए कानूनी मर्यादा का पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा, "किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए। मतभेद हो सकते हैं, लेकिन अनावश्यक तनाव से बचने के लिए संयम रखना जरूरी है।" शिवसेना नेता शाइना एनसी ने भी कामरा पर निशाना साधते हुए उन्हें अश्लीलता की हद पार करने वाला बताया। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को 'गद्दार' कहना कॉमेडी नहीं, बल्कि अश्लीलता है।" शाइना ने आरोप लगाया कि कामरा को शिवसेना (यूबीटी गुट) के इशारे पर उकसाया जा रहा है।
राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा बोलीं
संसद के बाहर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कॉमेडियन कुणाल कामरा मामले में कहा है कि भाषा पर नियंत्रण जरूरी है। लोगों को हंसाने के लिए किसी को नीचा नहीं दिखा सकते। मुझे लगता है कि सभी स्टैंडअप कॉमेडियनों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, ऐसे लोगों की कोई व्यक्तिगत अहमियत नहीं है। चर्चा में आने के लिए राजनेताओं पर चर्चा करते हैं। कामरा को माफी मांगनी चाहिए। वह दंड का पात्र है। दूसरी ओर मुंबई में भाजपा विधायक नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून - व्यवस्था नहीं है, ये सरकार महाराष्ट्र को खत्म करने पर तुली है।