/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/QYayKZdCUIA3yuek41kH.jpg)
Photograph: (Google)
मुंबई, आईबीएन नेटवर्क।
Mumbai News: मुंबई के खार इलाके में कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। मुंबई पुलिस ने एकनाथ शिंदे गुट के 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उधर, एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा पर भी एफआईआर दर्ज की है।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करेगी।
इस बात पर भड़के थे शिवसैनिक
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लिए कॉमेडियन के द्वारा कथिततौर पर “गद्दार” शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर शिव सैनिक भड़क गए थे। उन्होंने मुंबई के खार इलाके में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग वाले होटल में रविवार को तोड़फोड़ की। पुलिस के अनुसार, शिंदे के खिलाफ कामरा के कटाक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ता होटल पहुंच गए और हंगामा किया।
“भारत छोड़ने पर कर देंगे मजबूर”
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को धमकाते हुए कहा कि शिवसेना कार्यकर्ता पूरे देश में उनका पीछा करेंगे और उन्हें "भारत छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।" म्हस्के ने आरोप लगाया कि कामरा ने उद्धव ठाकरे से पैसे लेकर शिंदे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ठाकरे की पार्टी कमजोर हो चुकी है, इसलिए वे ऐसे लोगों का सहारा ले रहे हैं।
संजय राउत की प्रतिक्रिया भी जानिए
संजय निरुपम ने धुलाई की बात कही
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी और 23 मार्च 2025 को ‘एक्स’ पर लिखा, "कल करेंगे कुणाल कामरा की धुलाई, 11 बजे।"वहीं, शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कामरा के समर्थन में ‘एक्स’ पर लिखा, "Dear Kunal, Stand strong. तुमने जिन लोगों को उजागर किया है, वे तुम्हारे पीछे पड़ेंगे, लेकिन सच तुम्हारे साथ है।" उन्होंने वोल्टेयर का हवाला देते हुए लिखा, "मैं तुम्हारे विचारों से असहमत हो सकता हूं, लेकिन तुम्हारे बोलने के अधिकार की रक्षा के लिए मरते दम तक खड़ा रहूंगा।"
भाजपा ने भी निशाना साधा
भाजपा के रामकदम ने भी कॉमेडियन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कुणाल कामरा बार- बार देश के बड़े नेताओं को लेकर टिप्पणी करते हैं, यह सब सस्ती लोकप्रियता के लिए किया जा रहा है। एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनस्टिर होने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं।